अपडेटेड 25 October 2024 at 23:03 IST
BIG BREAKING: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 3 खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। BCCI ने 18 सदस्यीय टीम चुनी है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Indian Squad For Border Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। टीम इंडिया (Team India) को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे ( Australia ) पर जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तहत 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया है। BCCI ने शुक्रवार देर रात 18 सदस्यीय भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान किया, जिसमें 3 खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री हुई है। वहीं 3 रिजर्व खिलाड़ी भी चुने गए हैं।
इन खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए जिन खिलाड़ियों की भारतीय टीम में सरप्राइज एंट्री हुई है, उनमें अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Eswaran), हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं। फैंस को सबसे ज्यादा हैरानी दाएं बाथ के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Eswaran) को लेकर हो रही है, जिन्हें पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया (Team India) में जगह देने की मांग की जा रही थी।
Advertisement
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।
Advertisement
एक नजर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शेड्यूल पर
बता दें कि भारतीय टीम (Indian Team) नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे ( Australia Tour) पर जाएगी। दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पर्थ (Perth) में 22 नवंबर को सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मैच 22 से 26 नवंबर, दूसरा टेस्ट एडिलेड (Adelaide) में 6 से 10 दिसंबर, तीसरा मैच ब्रिस्बेन (Brisbane) में 14 से 18 दिसंबर, चौथा और बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच मेलबर्न (Melbourne) में होगा, जो 26 से 30 दिसंबर तक होगा, जबकि पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी (Sydney) में 3 से 7 जनवरी तक खेला जाएगा।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 25 October 2024 at 22:16 IST