अपडेटेड 15 November 2024 at 20:05 IST
BIG BREAKING: PoK में चैंपियंस ट्रॉफी टूर वाली नापाक हरकत पर जय शाह ने पाकिस्तान को लगाई फटकार
BCCI सचिव जय शाह ने PoK में चैंपियंस ट्रॉफी टूर वाली नापाक हरकत पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है। जय शाह ने ICC से इस मामले में उचित एक्शन का आग्रह किया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Jay Shah Reaction on PCB Decision: ICC चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पहले ही इतना बवाल मचा हुआ है कि अब पाकिस्तान ( Pakistan ) ने एक नापाक हरकत की है और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है, लेकिन भारत ने इस बार भी उसके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले यानि PoK में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी टूर रखने को लेकर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है। जय शाह (Jay Shah) ने PoK में चैंपियंस ट्रॉफी टूर आयोजित करने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के फैसले की कड़ी निंदा की है और इस कदम पर भारत की ओर से आपत्ति जताई।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक जय शाह (Jay Shah) ने इस मामले को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के समक्ष उठाया है और ICC से खेल में क्षेत्रीय अखंडता और राजनीतिक हस्तक्षेप पर BCCI की चिंताओं के मद्देनजर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
ICC ने रद्द किया PoK का टूर
Advertisement
2025 चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। पाकिस्तान (Pakistan) को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल ICC ने पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर यानि PoK के किसी भी क्षेत्र में चैंपियंस ट्रॉफी टूर को रद्द कर दिया है।
ICC ने आदेश जारी करते हुए PCB को चैंपियंस ट्रॉफी का दौरा PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) के किसी भी विवादित क्षेत्र में ले जाने से मना कर दिया है। बता दें कि PCB ने कल गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी टूर (Champions Trophy Tour) का ऐलान किया था। 16 नवंबर से ये टूर शुरू होना था, जिसके लिए पाकिस्तान (Pakistan) ने स्कार्दू, हुंजा और मुजफराबाद जैसी जगहों को भी चुना है, जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) का हिस्सा हैं।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 15 November 2024 at 18:10 IST