अपडेटेड 6 December 2025 at 18:20 IST

क्रिकेट का 'पंच': एक ही तारीख पर 5 दिग्गजों का बर्थडे, T20 वर्ल्ड कप हीरो से तिहरा शतक लगाने वाले तक

एक तरफ आज 6 दिसम्बर, 2025 को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है, तो दूसरी तरफ आज के ही दिन भारत के 5 खिलाड़ी अपना जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसा बहुत काम ही देखा जाता है कि एक ही दिन पांच क्रिकेट खिलाड़ियों का जन्मदिन हो।

Follow : Google News Icon  
jasprit ravindra karun nair shreyas iyer rp singh birthday on 6 december
एक ही तारीख पर 5 दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों का बर्थडे | Image: X

एक तरफ आज 6 दिसम्बर को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है, तो दूसरी तरफ आज ही भारत के 5 दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी अपना जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है कि एक ही दिन पांच भारतीय क्रिकेटरों का जन्मदिन हो।
जी हां, आज 6 दिसम्बर, 2025 को भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से लेकर स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, करुण नायर और पूर्व खिलाड़ी आरपी सिंह अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इन खिलाड़ियों में किसी ने शानदार तिहरा शतक लगाया है, तो किसी ने टी20 वर्ड कप का खिताब भी जीता है।

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह की गिनती वर्ल्ड के सबसे घातक और शानदार गेंदबाजों में से एक माना जाता है। बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार गेंदबाजी की थी। जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर में अभी तक वनडे में 149, टी20 में 99 और टेस्ट में 234 विकेट ले चुके हैं। जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में हुआ था।

रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर में से एक है। जडेजा अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। फिलहाल, जडेजा दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का हिस्सा है। जडेजा ने टेस्ट करियर में 348 विकेट, वनडे में 232 और टी20 में 54 विकेट लिया है। जडेजा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। रवींद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को नावागाम खेड में हुआ था।

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक है। श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं। फिलहाल, चोट के कारण श्रेयस अय्यर टीम से बाहर हैं। अय्यर अपने वनडे करियर में 5 शतक लगा चुके हैं। श्रेयस अय्यर का जन्म 6 दिसंबर, 1994 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था।

Advertisement

करुण नायर और आरपी सिंह

करुण नायर भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ियों में से एक है, हालांकि, अभी वो टीम से बाहर चल रहे हैं। करुण नायर ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 303 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा, आज के ही दिन भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह भी अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs SA 3rd Odi: मैच से पहले ही केएल राहुल ने बाएं हाथ से कर दिया कमाल, कप्तान और हर्षित राणा ने किया था 'टोटका'

Advertisement

Published By : Sahitya Maurya

पब्लिश्ड 6 December 2025 at 18:08 IST