अपडेटेड 26 November 2024 at 08:37 IST

IND vs AUS: पर्थ में कंगारूओं का घमंड तोड़ने के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा- 'बेटे को कहानी सुनाऊंगा..

जसप्रीत बुमराह ने न सिर्फ इस टेस्ट में कप्तानी संभाली बल्कि गेंदबाजी से कंगारू टीम के परखच्चे उड़ा दिए। मैच के बाद जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Follow : Google News Icon  
Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah | Image: BCCI

IND vs AUS Test, Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 295 रनों से बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते नहीं खेल पाए जिस वजह से जसप्रीत बुमराह को कप्तानी की कमान संभालनी पड़ी।

बुमराह ने न सिर्फ इस टेस्ट में कप्तानी संभाली बल्कि गेंदबाजी से कंगारू टीम के परखच्चे उड़ा दिए। मैच के बाद जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जीत के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह से मैच के बाद उनके बेटे के बारे में सवाल किया गया जिसका उन्होंने बेहद प्यारा और रोमांचक जवाब दिया।

बेटे को सुनाएंगे कहानी? बुमराह ने दिया मजेदार जवाब

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब ये सवाल किया गया कि क्या वो अपने बेटे को इस जीत की कहानी सुनाएंगे? इस पर भारतीय पेसर ने सीधा जवाब देते हुए कहा कि अभी मेरा बेटा इन सब चीजों को समझने के लिए बहुत छोटा है लेकिन जब वो बड़ा होगा, तो मैं उसे बहुत सारी कहानियां सुनाऊंगा। बुमराह ने आगे बताया कि उनका बेटा टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी आया था लेकिन अभी वो ये सारी बातें समझने के लिए बहुत छोटा है। इसलिए उसके बड़े होने पर वो उन्हें सारी कहानियां सुनाएंगे।

विराट कोहली के बारे में क्या बोले जसप्रीत बुमराह?

ऑप्टस स्टेडियम में सोमवार 25 नवंबर को टीम इंडिया ने ये ऐतिहासिक जीत दर्ज की। मैच के चौथे ही दिन ऑस्ट्रेलिया को पस्त करने के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह ने मीडिया से बात की, जहां उनसे टीम के प्रदर्शन के बारे में भी सवाल किए गए। टीम के प्रदर्शन और विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कप्तान बुमराह ने कहा कि, 'मुझे नहीं लगता कि विराट कभी लय से दूर हुए थे। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिचों पर इसका आकलन करना कठिन है। वह नेट सत्र में लगातार अच्छा कर रहे थे।'

Advertisement
Image

क्या रहा पर्थ टेस्ट का हाल?

पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई थी। फिर गेंदबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने कंगारू बल्लेबाजों को 104 रनों के अंदर चलता किया। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने धमाकेदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रन का लक्ष्य दिया। फिर चौथे दिन ही उसने ऑस्ट्रेलिया को 238 रन पर ढेर करते हुए मुकाबला जीता और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की।  बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट लिए और फिर दूसरी पारी में भी 3 विकेट झटक लिए, जिसमें 89 रन बना चुके ट्रेविस हेड भी शामिल थे। बुमराह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें- 'शायद-शायद के चक्कर में उसे बहुत मौके मिले...' IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहे इस खिलाड़ी पर बरसे कैफ

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 26 November 2024 at 08:37 IST