अपडेटेड 27 March 2025 at 20:47 IST
शतक के बाद बत्तख... ईशान किशन के साथ हुआ कांड! काव्या मारन का टूटा दिल, इस गेंदबाज ने लिया अपमान का बदला
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में ईशान किशन के साथ कांड हो गया। पिछले मैच में सेंचुरी जड़ने वाले स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज इस मुकाबले में खाता तक नहीं खोल सके।
- खेल समाचार
- 3 min read

SRH vs LSG: आईपीएल 2025 के 7वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रहा है। पिछले मैच के शतकवीर ईशान किशन को लेकर फैंस का जोश हाई था। उम्मीद थी कि ईशान आज भी गेंदबाजों की लंका लगाएंगे और टीम की मालकिन काव्या मारन को खुशी से झूमने का दोबारा मौका देंगे, लेकिन कहते हैं कि क्रिकेट के मैदान पर हर दिन एक जैसा नहीं होता। पिछले मैच में आपने कितना भी स्कोर किया हो, अगले मुकाबले में जीरो से शुरुआत करनी होती है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में ईशान किशन के साथ कांड हो गया। पिछले मैच में सेंचुरी जड़ने वाले स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज इस मुकाबले में खाता तक नहीं खोल सके। अनुभवी तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने पहली ही गेंद पर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। जैसे ही ईशान का विकेट गिरा, हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खामोशी छा गई। कैमरे का फोकस सीधा SRH की मालकिन काव्या मारन पर गया, जिनका रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।
ईशान किशन शून्य पर हुए आउट
आईपीएल 2025 में ईशान किशन ने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की थी। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के खिलाफ धागा खोल बैटिंग कर उन्होंने 47 गेंदों पर 106 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी बैटिंग देख स्टेडियम में मौजूद SRH की मालकिन काव्या मारन बेहद खुश थीं और वो खुशी से झूम रहीं थीं। हालांकि, समय की एक खास बात होती है, ये बदलता जरूर है।
पिछले मैच में नाबाद शतक बनाने वाले ईशान किशन LSG के खिलाफ मैच में अपने साथ बतख ले गए। जी हां, शार्दुल ठाकुर ने उन्हें शून्य पर आउट कर काव्या मारन और सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस का दिल तोड़ दिया। ईशान किशन के आउट होते ही काव्या का चेहरा उतर गया वो अपने सिर पर हाथ रखकर बैठ गईं।
Advertisement
शार्दुल ठाकुर ने दिया डबल झटका
ईशान किशन को आउट करने से पहले LSG के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा को चलता किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अगली ही गेंद पर लॉर्ड शार्दुल ने ईशान किशन को आउट कर मैच का रंग-रूप बदल दिया। उन्होंने अपने दूसरे ओवर में 12 रन दिए लेकिन दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर LSG को शानदार शुरुआत दिलाई।
ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे शार्दुल ठाकुर
बता दें कि शार्दुल ठाकुर एक समय पर टीम इंडिया के रेगुलर गेंदबाज बन गए थे। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहता था, लेकिन पिछले एक साल से वो बिल्कुल गुमनाम हो गए। चोट लगने के बाद वो टीम इंडिया से बाहर हुए और उसके बाद आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी टीम ने भाव नहीं दिया और शार्दुल ठाकुर अनसोल्ड रहे। हालांकि, आईपीएल 2025 की शुरुआत से ठीक पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान चोटिल हुए, जिसकी वजह से शार्दुल ठाकुर की किस्मत चमकी और उन्हें टीम में जगह मिली।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 March 2025 at 20:46 IST