अपडेटेड 27 March 2025 at 17:59 IST

SRH vs LSG मैच में ये 3 बल्लेबाज मचाएंगे तांडव, Fantasy Team में इस खिलाड़ी को बनाए कप्तान, बन सकते हैं करोड़पति!

SRH vs LSG में इन 11 खिलाड़ियों को चुनकर बनाए बेस्ट Fantasy Team, बन सकते हैं करोड़पति। ट्रेविस हेड, ईशान किशन और निकोलस पूरन जैसे धाकड़ बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

Follow : Google News Icon  
SRH vs LSG
SRH vs LSG | Image: BCCI/ IPLT20.com

SRH vs LSG: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जिस अंदाज मे शुरुआत की है, उसको देखते हुए सोशल मीडिया पर फैंस डिमांड करने लगे हैं कि 'अबकी बार 300 पार।' गुरुवार, 27 मार्च को पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। ये मुकाबला भी हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन एक बार फिर बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं। वहीं ऋषभ पंत की टीम LSG दबाव में होगी, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए पहले मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मैच में स्कोरबोर्ड पर 286 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। SRH के लिए डेब्यू मैच पर युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने जलवा दिखाया और 47 गेंदों पर 106 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं, ट्रेविस हेड ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 67 रन बनाए। बात करें लखनऊ सुपर जायंट्स की तो इस टीम में भी निकोलस पूरन नाम का एक ऐसा बल्लेबाज है, जो अपने दिन पर विरोधी गेंदबाजों को तहस-नहस करने का दम रखता है।

SRH vs LSG: Fantasy Team में इन खिलाड़ियों को चुने

विकेट कीपर- ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, ऋषभ पंत 
बल्लेबाज- मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, डेविड मिलर
ऑलराउंडर- अभिषेक शर्मा 
गेंदबाज- हर्षल पटेल, एडम जम्पा, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी

Fantasy Team में किसे बनाए कप्तान?

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच में आप अपनी Fantasy Team में ट्रेविस हेड को कप्तान बना सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलहाल टी20 क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाज माने जाते हैं। अगर उनका बल्ला चला तो वो शतक भी ठोक सकते हैं। वहीं उपकप्तान के लिए अभिषेक शर्मा या ईशान किशन में से किसी एक को चुन सकते हैं।

Advertisement

SRH vs LSG: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

SRH की संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, एडम ज़म्पा, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह

LSG की संभावित प्लेइंग XI: एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, अवेश खान, प्रिंस यादव

Advertisement

इसे भी पढ़ें: टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी बचेगी या नहीं? इंग्लैंड सीरीज के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान, हो गया फैसला!

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 March 2025 at 17:59 IST