अपडेटेड July 11th 2024, 18:33 IST
WCL 2024: इंग्लैंज में खेली जा रही लीजेड्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के दो खिलाड़ी आपस में ही भिड़ गए। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पठान ब्रदर्स थे। साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम के सामने 211 रनों का विशाल लक्ष्य रखा जिससे हासिल करने में टीम इंडिया नाकामयाब रही और मात्र 156 रन ही बना सकी।
इस मैच में इंडिया चैंपियंस टीम की ओर से दो खिलाड़ियों और दो भाईयों के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इरफान पठान और युसूफ पठान बीच मैदान एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। आखिर ऐसा क्या हुआ कि आपस में प्यार से रहने वाले पठान ब्रदर्स को बीच मैदान पर आया गुस्सा?
मैच में इरफान पठान अपने बड़े भाई यूसुफ पठान पर गुस्सा करते हुए नजर आए। बात इंडिया चैंपियंस की पारी के 19वें ओवर की है, जिसमें इरफान पठान रन आउट हो गए और इसके बाद वो अपने बड़े भाई पर चिल्लाने लगे। हुआ कुछ यूं कि डेल स्टेन की गेंद पर इरफान पठान ने हवाई शॉट खेला और गेंद फील्डर से दूर गिरी। इस दौरान इरफान एक रन चुराने के लिए दौड़े और बाद में उन्होंने दूसरा रन लेना चाहा, लेकिन युसूफ ने उन्हें बुला लिया और फिर बाद में अचानक मना कर दिया। जिसकी वजह से इरफान रन आउट हो गए। ऐसे में रन आउट होने के बाद इरफान बड़े भाई पर चिल्लाने लगे।
इरफान पठान और युसूफ पठान के बीच नोकझोंक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच सुलह हो गई। मैच खत्म होने के बाद इरफान पठान को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने अपने बड़े भाई युसूफ के माथे पर किस कर लिया।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो इंडिया ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। साउथ अफ्रीका चैंपियन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 210 रन बनाए। इसके जवाब में यूसुफ पठान के अर्धशतक के दम पर इंडिया चैंपियन्स 156 रन तक पहुंच पाई। साउथ अफ्रीक चैंपियन्स ने ये मुकाबला 54 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में हार के बावजूद इंडिया चैंपियन्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर गई। अब उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया चैंपियन्स के साथ होने वाला है।
पब्लिश्ड July 11th 2024, 18:28 IST