अपडेटेड July 11th 2024, 18:08 IST
Shahid Afridi on Gautam Gambhir Coaching: टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया के हेड कोच (Team India Head Coach) राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म हो गया। बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर को हेड कोच की कमान सौंपी। गंभीर 2007 और 2011 विश्व विजेता टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं। इसके साथ ही आईपीएल 2024 में गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर ने विजेता का खिताब अपने नाम किया।
गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बना दिया गया। लेकिन ये बात शायद हमारे पड़ोसी मुल्क के खिलाड़ी पचा नहीं पा रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की। गंभीर के कोच बनने के बाद से पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुई खास बातचीत के दौरान अफरीदी से जब गंभीर की नियुक्ति के बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा, ''मेरे हिसाब से उनके (गौतम गंभीर) लिए बहुत बड़ा एक नया मौका है। अब ये उनपर निर्भर करता है कि मिले मौके को वो किस तरह से भुनाते हैं। कभी-कभार उनका इंटरव्यू सुनने को मिल जाता है। वो काफी सकारत्मक बातें करते हैं।''
बता दें दोनों खिलाड़ी जब अपनी-अपनी टीमों के लिए मैदान में उतरते थे तब इनके रिश्ते कुछ खास नहीं हुआ करते थे। मैदान में हुई इनकी लड़ाइयां काफी मशहूर हैं। कुछ दिन पहले तक ये दिग्गज खिलाड़ी सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को नहीं पंसद करते थे और इनकी नोकझोंक की खबरें सामने आती रहती थीं।
गंभीर 27 जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे से टीम का दायित्व संभालेंगे। उनका कार्यकाल दिसंबर 2027 तक होगा। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 की ट्रॉफी उठाई थी तो गंभीर इस विजेता टीम का हिस्सा थे। उन्होंने दोनों ही टूर्नामेंट के फाइनल में मैच जिताऊ पारी खेली थी। टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में गौतम गंभीर ने 54 गेंदों पर 75 रन ठोके थे। वनडे विश्व कप 2011 के फाइनल में भारतीय दिग्गज ने 122 गेंदों पर 97 रन की मैच जड़ दिए थे।
पब्लिश्ड July 11th 2024, 17:53 IST