अपडेटेड 27 December 2024 at 16:37 IST

कोहली के पीछे पड़ी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सारी हदें की पार तो गावस्कर-पठान को आया गुस्सा, धागे खोल डाले

भारतीय क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर और पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कोहली के पीछे पड़ी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की जमकर क्लास लगाई है।

Follow : Google News Icon  
irfan pathan and sunil gavaskar lash out at australian media which is targeting virat kohli
पठान और गावस्कर ने खोले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के धागे | Image: Starsports/AP

AUS v IND: भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का चौथा टेस्ट मैच जारी है। मेलबर्न (Melbourne) में बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच खेला जा रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया (Australian Media) अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। 

पिछले दिनों ऑस्ट्रेलियाई मीडिया (Australian Media) ने भारतीय खिलाड़ियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बवाल काटा था। वहीं भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को भी लगातार टारगेट किया जा रहा है। कोहली के सैम कोंस्टास के साथ विवाद के बाद तो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सारी हदें पार कर दी हैं। 

जिस विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया BGT की शुरुआत के पहले और एक-दो मैचों तक किंग कोहली बता रहा था, उसी कोहली को आज जोकर का टैग दिया जा रहा है। कहना छोड़िए ऑस्ट्रेलियाई अखबार में कोहली की जोकर वाली फोटो छापी गई है। 

पठान और गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को लताड़ा

Advertisement

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के एक अखबार में विराट कोहली के चरित्र पर हमला किया गया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास के साथ कंधे पर चोट लगने की घटना के बाद कोहली को 'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' अखबार ने ‘जोकर’ करार दिया है और लाल नाक वाले उनके चेहरे के व्यंग्यचित्र के साथ उन्हें अपमानित किया है। इस ओछी हरकत पर भारतीय क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर और पूर्व भारतीय स्टार खिलाड़ी इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलिया मीडिया की ऐसी-तैसी कर दी है। दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के धागे खोल डाले हैं। 

पठान ने गुस्से में लगा डाली वाट

Advertisement

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे इरफान पठान ने कहा-

यहां के जो न्यूजपेपर हैं और जो मीडिया है और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर हैं, वो दोगलेपन की हद पार कर रहे हैं। उसकी वजह ये है कि आप एक बार राजा बना रहे किसी को और उसी के बाद जब वो आक्रामकत दिखाता है तो आप बदल जाते हो। हमने इस चीज को सपोर्ट नहीं किया है। हमने यही बात बोली है कि जो रेफरी है वो अपना काम करेगा। जो नियम बना है, उसका पालन किया, लेकिन उसके बाद आप उसे जोकर बुला रहे हो। राजा के बाद जोकर मतलब आप उसे बेचना चाहते हो, आपको क्रिकेट को और ज्यादा फेमस करना है, लेकिन किस चीज पर है। आप विराट कोहली का कंधा यूज कर रहे हो और आप उनके ऊपर चढ़ने की कोशिश रहे हो।

पठान ने कहा कि भारतीय क्रिकेटरों के प्रति ऐसी घटनाएं कई सालों से लगातार हो रही हैं और अगर भारतीय क्रिकेट और मीडिया के लोग नहीं बोलेंगे तो ऐसा होता रहेगा। पठान ने उदाहरण दिया कि कैसे उन्हें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेमियन मार्टिन की बहस और दुर्व्यवहार के बावजूद दंडित किया गया था। 

'हम बर्दाश्त नहीं करेंगे'

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर पठान ने कहा-

कोहली की जो मार्केट वेल्यू है, उसका फायदा उठाकर आप चित भी मेरी पट मेरी कर रहे हो। बतौर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और ये बहुत सालों से हो रहा है, आगे भी होगा, अगर हमने इस बात का खंडन नहीं किया तो। मुझे जब पहली बार फाइन किया गया था, मैंने डेमियन माटिन का विकेट निकाला था। मैंने सिर्फ ताली मारी थी, लेकिन गाली देने की शुरुआत डेमियन मार्टिन ने की थी, क्योंकि उन्होंने खामोशी इख्तियार कर ली, मैं सामने ताली दिखाते हुए आया, मैं फंस गया। मुझे फाइन किया गया और डेमियन मार्टिन को खुला छोड़ दिया गया और ये यहीं ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। इनका जो किरदार है, वो बहुत सालों से ऐसा है। हम नियम का पालन करें, जो बाहर से आते हैं, लेकिन आप फॉलो न करें। 

वहीं सुनील गावस्कर ने कहा कि ये पुरानी बात है कि हम करेंगे तो ठीक है, लेकिन आप करेंगे तो वो ठीक नहीं है। गावस्कर ने कहा कि वो 1977 से कहते आ रहे हैं कि ये ऑस्ट्रेलियाई मीडिया है, ये ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 12वें खिलाड़ी के तौर पर काम करता है। 

ये भी पढ़ें- Vinod Kambli के चाहने वालों के लिए खुशखबरी, पैरों पर खड़े हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर; इमोशनल कर देगा VIDEO

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 27 December 2024 at 16:37 IST