अपडेटेड 16 February 2025 at 18:26 IST

IPL 2025 Full Schedule: RCB बनाम KKR से आगाज, कब है MI vs CSK की टक्कर? यहां देखें पूरा शेड्यूल

IPL 2025 Full Schedule: आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से 22 मार्च को होगा।

Follow : Google News Icon  
IPL 2025 Full Schedule
आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल | Image: bcci

IPL 2025 Full Schedule: इंतजार की घड़ी समाप्त हुई। 'क्रिकेट का त्योहार' यानि इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बीसीसीआई ने IPL 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश में जुटी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा। KKR बनाम RCB मैच 22 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने जो शेड्यूल जारी की है उसके अनुसार 13 मैदानों पर कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को ईडन गार्डन्स मैदान पर होगा और 25 मई को इसी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि आईपीएल के इतिहास में ये दूसरी बार हो रहा है जब ओपनिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से है। जब 2008 में ऐसा हुआ था तब KKR ने RCB को बुरी तरह से रौंदा था।

कब है MI और CSK की टक्कर?

जैसे ही आईपीएल 2025 के शेड्यूल की घोषणा हुई, फैंस की नजर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के मैच को तलाशने में लग गई। ये एक ऐसा मुकाबला है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। MI vs CSK के बीच पहला मुकाबला 23 मार्च को होगा। ये मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं आईपीएल 2025 में ये दोनों टीमें 20 अप्रैल को दूसरी बार भिड़ेंगे। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। 

कब आमने-सामने होंगे कोहली और धोनी?

आईपीएल में क्रिकेट फैंस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच टक्कर को भी देखने के लिए बेताब रहते हैं। इस साल भी भारतीय क्रिकेट के दो बड़े सितारे एमएस धोनी और विराट कोहली एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। आईपीएल 2025 में 28 मार्च को CSK और RCB का पहला मैच होगा। इसके बाद 3 मई को दोनों टीमें बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोबारा आमने-सामने होंगी।

Advertisement

देखें IPL 2025 का पूरा शेड्यूल

Image
Image

आईपीएल 2025 में 20 मई को पहला क्वालीफायर मैच होगा, जबकि 21 मई को एलिमिनेटर मुकाबला होगा। 23 मई को दूसरा क्वालीफायर और 25 मई को फाइनल होगा। शेड्यूल के अनुसार पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा और फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर होगा। 

इसे भी पढ़ें: WPL 2025: मुंबई इंडियंस के साथ अंपायर ने की चीटिंग! 3 बार कैसे हुई एक ही गलती? मचा बवाल!

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 16 February 2025 at 18:14 IST