अपडेटेड 10 July 2024 at 20:01 IST
ZIM vs IND: शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। गिल की सेना ने एक बार जिम्बाब्वे को रौंदा है।
गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने तीसरे T20 मैच में भी जिम्बाब्वे को धूल चटाई है और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच बुधवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर 5 मैचों की T20 सीरीज का तीसरा मैच खेला गया, जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। शुभमन गिल (Shubman Gill) के शानदार अर्धशतक और रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की तूफानी पारी के दम पर भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे ने पूरा दम दिखाया, लेकिन वो 20 ओवर में 159 रन पर सिमट गया और इस तरह भारत ने 23 रन से मैच जीत लिया।
टीम में 4 बदलाव किए गए
आज टीम में एक नहीं, बल्कि 4-4 बदलाव किए गए, क्योंकि T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्यों की वापसी हुई। साई सुदर्शन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और मुकेश कुमार को बाहर बैठाया गया और यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे टीम में जुड़े। यशस्वी जायसवाल के आने से हालांकि अभिषेक शर्मा को ओपनिंग स्लॉट का त्याग करना पड़ा। उन्हें नंबर-3 पर बैटिंग करने आना पड़ा।
जायसवाल ने कप्तान शुभमन के साथ भारत को जबरदस्त शुरुआत दी, लेकिन वो लंबा नहीं खेल सके और 27 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 36 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा भी आज कुछ नहीं कर पाए और 10 रन बनाकर विकेट खो बैठे, लेकिन गिल ने कप्तानी पारी खेली। शुभमन ने 49 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों के सहारे 66 रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। आवेश खान को 2 और खलील अहमद को 1 विकेट मिला। 4 ओवर में महज 15 रन देकर 3 विकेट लेने के चलते वॉशिंगटन सुंदर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
पब्लिश्ड 10 July 2024 at 19:49 IST