अपडेटेड 26 July 2024 at 16:55 IST

BREAKING: भारत ने श्रीलंका में मचाया तहलका, एशिया कप के फाइनल में मारी एंट्री

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका में तहलका मचाया है। दरअसल भारतीय टीम ने महिला एशिया कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है।

Follow : Google News Icon  
indian womens cricket team enter in asia cup 2024 final
एशिया कप के फाइनल में भारत | Image: BCCI

Team India: सोशल मीडिया पर इस समय सिर्फ पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) ट्रेंड कर रहा है। खेलों के इस सबसे बड़े इवेंट की आज ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) है, इसलिए पूरी दुनिया की निगाहें इस पर टिकी हुईं हैं, लेकिन इस बीच क्रिकेट से एक बड़ी खबर आई है। 

भारत ने श्रीलंका में तहलका मचाया है। मगर ये काम सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय मेंस क्रिकेट टीम (Indian Men's Cricket Team) ने नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) ने किया है। दरअसल भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) ने 2024 एशिया कप के फाइनल (Womens Asia Cup 2024 Final) में एंट्री मार ली है। 

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम ने शुक्रवार को दांबुला में खेले गए सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। 

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उसकी एक न चलने दी। भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश को 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 80 रन पर ही रोक दिया। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और लेफ्ट आर्म स्पिनर राधा यादव ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट मिला। 

Advertisement

गेंदबाजी के बाद भारत की तरफ से बल्लेबाजी भी दमदार हुई। सलामी बल्लेबाजों शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और किसी और बल्लेबाज को मौका ही नहीं दिया। शेफाली और मंधाना, दोनों ने 11 ओवर में 83 रन बनाकर भारत को 10 विकेट से बड़ी जीत दिलाई और फाइनल में जगह पक्की कराई। 

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024 की ओपनिंग सेरेमनी से पहले फ्रांस में बड़ा कांड, हाई स्पीड रेल नेटवर्क में आगजनी

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 26 July 2024 at 16:38 IST