अपडेटेड 26 July 2024 at 16:23 IST

Paris Olympics 2024 की ओपनिंग सेरेमनी से पहले फ्रांस में बड़ा कांड, हाई स्पीड रेल नेटवर्क में आगजनी

इस समय पूरी दुनिया की नजरें फ्रांस पर हैं, जहां खेलों के सबसे बड़े इवेंट ओलंपिक का आयोजन हो रहा है, लेकिन ओपनिंग सेरेमनी से पहले फ्रांस में बड़ा कांड हो गया है।

Follow : Google News Icon  
French High-Speed Rail Network Lines Sabotaged Hours Before Paris Olympics 2024 Opening Ceremony
Paris Olympics 2024 की ओपनिंग सेरेमनी से पहले फ्रांस के हाई स्पीड रेल नेटवर्क में आगजनी | Image: AP

Paris Olympics 2024: दुनिया के सबसे बड़े खेल इवेंट ओलंपिक (Olympic) के आगाज में चंद घंटे बाकी हैं। 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) की ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, लेकिन ओपनिंग सेरेमनी होने से ठीक पहले फ्रांस में बड़ा कांड हो गया है।

2024 ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी से ठीक पहले फ्रांस के हाई स्पीड रेल नेटवर्क में आगजनी और तोड़फोड़ की खबरें आ रही हैं। ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से चंद घंटे पहले फ्रांस में हाई स्पीड रेल नेटवर्क कई जगहों पर आगजनी की वजह से बुरी तरह प्रभावित हो गया है। फ्रांस के प्रधानमंत्री गैब्रिएल अटल (Gabrial Attal) ने खुद ये जानकारी दी है। 

फ्रांस के एक स्टेश पर पुलिस
फ्रांस के स्टेशनों पर भारी भीड़
फ्रांस के स्टेशनों पर भारी भीड़

PM गैब्रिएल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि रेलवे लाइनों को बर्बाद करने के मकसद से ये हमले सुनियोजित ढंग से किए गए हैं। आगजनी की वजह से रेलवे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिससे रेलवे स्टेशनों पर अफरा-तफरी का माहौल है। इसको लेकर प्रधानमंत्री गैब्रिएल अटल ने कहा- 

मैं फ्रांस के उन सभी लोगों, उन सभी परिवारों के बारे में सोचता हूं, जो छुट्टियों पर जाने की तैयारी कर रहे थे। मैं उनके गुस्से को समझता हूं और उनके धैर्य, उनकी समझ और उनके द्वारा दिखाई गई मानसिकता को सलाम करता हूं।

अपराधियों के खिलाफ होगा सख्त एक्शन

Advertisement

फ्रांस के प्रधानमंत्री गैब्रिएल अटल ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा- 

हमारी खुफिया सेवा विभाग और कानून प्रवर्तन डिपार्टमेंट इन आपराधिक कृत्यों के अपराधियों को खोज निकालने की पूरी कोशिश कर रहा है। इन अपराधियों को कड़ा दंड दिया जाएगा। 

फ्रांस की सरकारी रेल कंपनी NNCF ने बताया है कि इस हमले से 80 हजार यात्रियों पर असर पड़ा है। NNCF ने बताया कि फ्रांस के पश्चिम, उत्तर और पूर्व में स्थित रेलवने लाइनें प्रभावित हुईं हैं। इससे पड़ोसी देश बेल्जियम और लंदन जाने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हुईं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेलवे लाइनों के प्रभावित होने से करीब 8 लाख यात्री प्रभावित हुए हैं। 

Advertisement

बड़ी बात ये है कि ये हमला तब हुआ है जब आज से फ्रांस में पेरिस ओलंपिक का आगाज हो रहा है। स्थानीय समयानुसार शाम करीब 7 बजे ओपनिंग सेरेमनी शुरू होने वाली है और इससे पहले फ्रांस में रेलवे लाइनों पर आगजनी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है, ताकि अफरा-तफरी मच जाए। इतना ही नहीं पेरिस ओलंपिक की शुरुआत से पहले वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के साथ लूटपाट की खबर भी सामने आई है। टीम के कोच ने ये खुलासा किया है कि मोरक्को के खिलाफ मैच से पहले उनकी टीम के साथ लूटपाट हुई थी। 

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: 26 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी, 17 दिन चलेगा खेलों का महाकुंभ; भारत का पूरा शेड्यूल

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 26 July 2024 at 16:23 IST