अपडेटेड 20 August 2024 at 22:59 IST

टीम के लिए भारतीय कप्तान ने जय शाह से कर दी बड़ी डिमांड, कहा- हमें BCCI की ओर से…

BCCI को IPL 2023 से 5000 से भी ज्यादा की अतिरिक्त कमाई होने की खबरें सामने आईं हैं। इस बीच भारतीय कप्तान ने BCCI सचिव जय शाह से सपोर्ट मांगा है।

Follow : Google News Icon  
indian wheelchair cricket team captain somjeet singh big demand from bcci secretary jay shah
BCCI सचिव जय शाह | Image: BCCI-File

BCCI: खेलों में जब भी क्रिकेट (Cricket) की बात आती है तो सबसे ऊपर नाम भारत का होता है। सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ही नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का भी वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) में दबदबा है, जो सबने देखा है। BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड माना जाता है। 

ऐसा हो भी क्यों न, दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग IPL के अलावा भारत समय-समय पर कई बड़े टूर्नामेंटों की मेजबानी करता रहता है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि BCCI ने IPL 2023 से 5000 करोड़ से ज्यादा की अतिरिक्त कमाई की है। ये बेशुमार कमाई BCCI को नए मीडिया अधिकारों और स्पॉन्सरशिप डीलों से हुई है। मगर अफसोस कि इन सबके बीच दिव्यांग क्रिकेट (Disable Cricket) को अनदेखी का सामना करना पड़ा है। ऐसा हम नहीं, बल्कि भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान सोमजीत सिंह (Somjeet Singh) कह रहे हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आपबीती बयां की है।

सोमजीत (Somjeet) ने उस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए अपनी बात रखी है, जिसमें BCCI की IPL 2023 अतिरिक्त कमाई के बारे में लिखा गया है। 28 साल के सोमजीत ने इस पोस्ट में भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम की ओर से BCCI, खासतौर पर बोर्ड के सचिव जय शाह से मदद की गुहार लगाई है। सोमजीत ने इस पोस्ट में लिखा-

BCCI को आईपीएल से अच्छी खासी कमाई हो रही है, ये बहुत अच्छी खबर है, हालांकि BCCI और जय शाह की ओर से दिव्यांग क्रिकेट समिति के गठन के बावजूद हम अभी भी व्हीलचेयर क्रिकेट के लिए कॉर्पोरेट समर्थन मांग रहे हैं। BCCI की  ओर से अभी तक कोई सहायता नहीं दी गई है। अभी भी कोई समर्थन क्यों नहीं है? 

Advertisement

नेशनल टूर्नामेंट कराने की डिमांड

भारत के लिए कई अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर मैच खेल चुके सोमजीत ने नेशनल टूर्नामेंट कराने की डिमांड की है। उन्होंने कहा- 

Advertisement

हमें बुनियादी प्रायोजन के लिए संघर्ष क्यों करना पड़ रहा है? हमें BCCI के अंदर एक उचित ढांचे की जरूरत है, जैसा कि लोढ़ा समिति ने सिफारिश की है। हमें अब भी ये देखने के लिए इंतजार क्यों करना पड़ता है कि हम नेशनल लेवल पर कब खेलेंगे? आखिरी व्हीलचेयर क्रिकेट नेशनल टूर्नामेंट 2022 में आयोजित किया गया था और तब से कोई टूर्नामेंट नहीं हुआ है।

इंटरनेशनल सीरीज का दिया हवाला

भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान सोमजीत ने इंटरनेशनल सीरीज खेलने का भी हवाला दिया है। उन्होंने कहा- 

बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ मैंने जिन दो अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाओं में कप्तानी की, उन्हें BCCI का समर्थन नहीं मिला। मैं जय शाह से अनुरोध करता हूं कि दिव्यांग  क्रिकेट के हमारे फॉर्म का समर्थन करें, क्योंकि ये हमारा अधिकार है। 

सोमजीत ने मीडिया से उनका ये संदेश BCCI और खासतौर पर सचिव जय शाह तक पहुंचाने का आग्रह किया है। 

ये भी पढ़ें- 'ये शर्म की बात है कि...', बांग्लादेश से महिला T20 World Cup शिफ्ट करने के बाद बोला ICC

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 20 August 2024 at 22:59 IST