अपडेटेड 20 August 2024 at 22:11 IST

'ये शर्म की बात है कि...', बांग्लादेश से महिला T20 World Cup शिफ्ट करने के बाद बोला ICC

बांग्लादेश में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद ICC को बहुत बड़ा झटका लगा था, लेकिन अब महिला T20 वर्ल्ड कप के बांग्लादेश से कहीं और शिफ्ट होने की जानकारी सामने आई है।

Follow : Google News Icon  
icc womens world cup 2024 is likely to be shift to uae from bangladesh
बांग्लादेश से यहां शिफ्ट हो सकता है महिला T20 वर्ल्ड कप | Image: ICC

ICC Women's T20 World Cup 2024: क्रिकेट की दुनिया से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। बांग्लादेश में होने वाला महिला T20 वर्ल्ड कप दूसरे देश में शिफ्ट हो गया है। ICC का ये मेगा टूर्नामेंट बांग्लादेश की जगह अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि कर दी है। 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप UAE के शारजाह और दुबई में होगा। टूर्नामेंट 3 से 30 अक्टूबर तक खेला जाएगा, हालांकि इसकी मेजबानी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के पास ही रहेगी। 

बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति में क्रिकेट के इस मेगा इवेंट की मेजबानी करना असंभव था, खासकर बांग्लादेश की यात्रा न करने को लेकर विभिन्न देशों की ट्रेवल एडवाइजरी के बाद। बोर्ड के सदस्यों/निदेशकों का भी यही मानना था, जो मंगलवार दोपहर को वर्चुअल रूप से हुई ICC बैठक में शामिल हुए। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भी टूर्नामेंट का वेन्यू बदलने में सहमति दी। 

बता दें कि UAE, जहां ICC का हेडक्वार्टर भी है, हाल के सालों में क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है, जिसने कई क्वालीफायर टूर्नामेंट के अलावा ओमान के साथ 2021 में ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी।

Advertisement

ICC की मंगलवार को हुई वर्चुअल बैठक में मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा- 

बांग्लादेश में महिला T20 विश्व कप की मेजबानी नहीं करना शर्म की बात है, क्योंकि हम जानते हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) एक यादगार आयोजन करता। मैं BCB की टीम को इस आयोजन को बांग्लादेश में आयोजित करने की कोशिश करने के लिए सभी रास्ते तलाशने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, लेकिन कई प्रतिभागी टीमों की सरकारों की बांग्लादेश को लेकर जारी ट्रेवल एडवाइजरी के बाद ये संभव नहीं था, हालांकि वो मेजबान रहेगा। हम निकट भविष्य में ICC के मेगा टूर्नामेंट को बांग्लादेश में ले जाने के लिए उत्सुक हैं।

बता दें कि बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के कारण शेख हसीना की सरकार गिर गई थी। अवामी लीग की मुखिया हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागना पड़ा था। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर से CM स्टालिन को लेकर हुआ सवाल, दिया ऐसा जवाब कि हो गया वायरल

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 20 August 2024 at 20:36 IST