Published 19:24 IST, August 24th 2024
'वो कबूतर की तरह...', भारतीय अंपायर ने उड़ाई मोहम्मद रिजवान की धज्जियां, बोले- ध्यान रखियो...
भारत के एक इंटरनेशनल अंपायर ने पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की धज्जियां उड़ाईं हैं। उन्होंने इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को कबूतर बताया है।
Mohammad Rizwan: पाकिस्तानी क्रिकेटर अपने खेल से ज्यादा उलटी-सीधी हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। ऐसे ही एक खिलाड़ी का नाम मोहम्मद रिजवान है। पिछले साल भारत की मेजबानी में हुए वनडे वर्ल्ड कप में रिजवान ने इस कदर नोटंकी की थी कि सोशल मीडिया पर उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड देने की बातें होने लगीं थीं।
लाइव मैच के दौरान मैदान पर नमाज अदा करना हो या बेकार में आउट की अपील, रिजवान कई मामलों को लेकर विवाद में रहे थे। उनकी इन हरकतों से भारतीय अंपायर भी बहुत गुस्सा हैं। एक अंपायर ने तो रिजवान की धज्जियां उड़ा दी हैं।
भारत के इंटरनेशनल अंपायर अनिल चौधरी ने पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की जमकर बेइज्जती की है। सोशल मीडिया पर अनिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे मोहम्मद रिजवान के बारे में पूछा जा रहा है और वो रिजवान को कबूतर बता रहे हैं। दरअसल अनिल चौधरी एक पॉडकास्ट में जुड़े। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने मोहम्मद रिजवान के खिलाफ अंपायरिंग की है? वो तो बहुत अपील करते हैं। इसके जवाब में अनिल चौधरी ने कहा-
हां पिछले साल एशिया कप में की है। करता रहे अपील। खूब कर रहा था। मैंने दूसरे अंपायर को भी बोला था कि ध्यान रखियो ये अपील करता रहेगा। बड़ी टाइट अपील की। उन्हें लगा था कि आउट है और वो आउट देने वाले थे, लेकिन फिर उन्हें एक दम ध्यान आया कि आपने कहा था कि इसका ध्यान रखियो और वो नॉटआउट ही निकला। हर बॉल पर चिल्लाता है वो। वही है न जो लिपिस्टिक जैसा कुछ लगाता है। वो कबूतर की तरह कूदता रहता है बस।
बता दें कि 59 साल के अनिल चौधरी ICC अंपायर हैं और इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग करते हैं। वो अब तक कुल 140 इंटरनेसनल मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। वो काफी अनुभवी अंपायर हैं। उन्होंने 2013 में इंटरनेशनल अंपायरिंग शुरू की थी।
Updated 19:24 IST, August 24th 2024