अपडेटेड 24 May 2025 at 20:39 IST
शुभमन गिल को मिली टेस्ट टीम की कमान, अब पटौदी, तेंदुलकर, शास्त्री और कपिल देव की इस विशेष जमात में 'प्रिंस' को मिली जगह
इस नई जिम्मेदारी के साथ गिल के कंधों पर टीम को आगे ले जाने का भार होगा, और क्रिकेट प्रशंसकों को उनसे काफी उम्मीदें हैं। गिल से पहले इस लिस्ट में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सहित कई और दिग्गज शामिल हैं आइए आपको बताते हैं इस खास लिस्ट के बारे में।
- खेल समाचार
- 4 min read

भारतीय टेस्ट क्रिकेट एक नए युग में प्रवेश करने जा रहा है, जिसकी कमान अब युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल के हाथों में होगी। आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित टीम इंडिया की स्क्वाड में गिल को नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है। यह दौरा 20 जून से शुरू होगा और इसके साथ ही गिल एक ऐतिहासिक मुकाम भी हासिल कर लेंगे। शुभमन गिल, टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले पांचवें सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे, जो उन्हें भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक खास क्लब में शामिल करता है। इस नई जिम्मेदारी के साथ गिल के कंधों पर टीम को आगे ले जाने का भार होगा, और क्रिकेट प्रशंसकों को उनसे काफी उम्मीदें हैं। गिल से पहले इस लिस्ट में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सहित कई और दिग्गज शामिल हैं आइए आपको बताते हैं इस खास लिस्ट के बारे में।
नवाब पटौदी
भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र में कप्तानी संभालने का गौरव मंसूर अली खान पटौदी के नाम दर्ज है। उन्होंने महज 21 साल और 77 दिन की उम्र में यह जिम्मेदारी संभाली थी, जो आज भी एक अनोखा रिकॉर्ड बना हुआ है। पटौदी ने अपने कप्तानी करियर में कुल 40 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया। इस दौरान टीम इंडिया ने 9 मुकाबलों में जीत हासिल की, जबकि 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। शेष मुकाबले ड्रॉ रहे। कठिन परिस्थितियों में टीम को लीड करने वाले पटौदी को भारतीय क्रिकेट में नेतृत्व और जुझारूपन की मिसाल के तौर पर याद किया जाता है।
सचिन तेंदुलकर
इस लिस्ट में दूसरा नाम दुनिया के महान बल्लेबाज़ों में से एक सचिन तेंदुलकर ने न केवल बल्ले से क्रिकेट जगत में कई रिकॉर्ड बनाए, बल्कि वे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी संभालने वाले दूसरे सबसे युवा कप्तान भी बने। उन्होंने 23 साल और 169 दिन की उम्र में पहली बार टेस्ट टीम की कमान संभाली थी। हालांकि, कप्तान के रूप में सचिन का सफर उतना सफल नहीं रहा जितना उनका बल्लेबाज़ी करियर था। उन्होंने 25 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की, जिनमें से भारत को सिर्फ 4 मैचों में जीत मिल सकी, जबकि 9 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी। बाकी मैच ड्रॉ रहे।
कपिल देव
वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव न सिर्फ अपने खेल कौशल, बल्कि अपने नेतृत्व के लिए भी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक अहम स्थान रखते हैं। उन्होंने न केवल वनडे, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी भारतीय टीम की कप्तानी की है। कपिल देव ने यह जिम्मेदारी महज 24 साल और 48 दिन की उम्र में संभाली थी, जिससे वे भारत के तीसरे सबसे युवा टेस्ट कप्तान बन गए। अपने कप्तानी करियर में कपिल देव ने 34 टेस्ट मैचों में टीम की अगुवाई की। इनमें से भारत को 4 मुकाबलों में जीत मिली, जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। बाकी मुकाबले ड्रॉ रहे।
Advertisement
रवि शास्त्री
भारतीय क्रिकेट के बहुआयामी खिलाड़ी रवि शास्त्री भी उन चुनिंदा नामों में शामिल हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी की है। हालांकि शास्त्री ने सिर्फ एक टेस्ट मैच में कप्तानी की, लेकिन उस एकमात्र मौके पर उन्होंने टीम को जीत दिलाने में सफलता हासिल की। उन्होंने यह जिम्मेदारी 25 साल और 229 दिन की उम्र में संभाली थी, जिससे वे भारत के युवा टेस्ट कप्तानों की सूची में जगह बनाने में सफल रहे। हालांकि उनका कप्तानी कार्यकाल बहुत संक्षिप्त रहा, लेकिन वह मैच उनके नेतृत्व क्षमता की झलक देने के लिए काफी था। बाद में एक कोच और क्रिकेट विश्लेषक के रूप में भी उन्होंने भारतीय क्रिकेट को गहराई से प्रभावित किया।
शुभमन गिल
भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे शुभमन गिल अब एक और बड़ी उपलब्धि की ओर कदम बढ़ा चुके हैं। वे भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पांचवें सबसे युवा कप्तान बनने जा रहे हैं। गिल जब 20 जून को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बतौर कप्तान मैदान पर उतरेंगे, तब उनकी उम्र 25 साल और 285 दिन होगी। इस नई भूमिका के साथ वे उस खास सूची में शामिल हो जाएंगे, जिसमें मंसूर अली खान पटौदी, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं। गिल की कप्तानी से ना सिर्फ एक नई शुरुआत की उम्मीद है, बल्कि यह भी देखने लायक होगा कि युवा नेतृत्व भारतीय टेस्ट टीम को किस दिशा में ले जाता है।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 24 May 2025 at 20:30 IST