sb.scorecardresearch

Published 12:07 IST, October 5th 2024

'अब हमारे लिए...', T20 वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड से शिकस्त के बाद बोली जेमिमा रोड्रिग्स

भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने मौजूदा T20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड से मिली हार को भूलकर आगे बढ़ने की बात कही है।

Follow: Google News Icon
  • share
indian star cricketer jemimah rodrigues after defeat against new zealand
न्यूजीलैंड से हार के बाद बोलीं जेमिमा | Image: PTI

IND v NZ: भारत की मध्यक्रम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा कि टीम को महिला टी20 विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड से मिली हार को भूलकर आगे बढ़ना होगा, क्योंकि अब उसके लिए हर मैच बेहद महत्वपूर्ण बन गया है।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को शुक्रवार को कीवी टीम से 58 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम अपने अगले मैच में रविवार को पाकिस्तान का सामना करेगी।

कंसिस्टेंट प्रदर्शन पर दिया जोर

रोड्रिग्स ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा- 

हमें ये मैच भूलकर आगे बढ़ना होगा, क्योंकि ये वर्ल्ड कप है। हम एक मैच पर नहीं अटके रह सकते हैं। टीम को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा, जिससे उसके जज्बे का पता भी चलेगा।

इस चीज पर फोकस करने की बात कही

रोड्रिग्स ने टीम को उस प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा, जिसके कारण उसने अतीत में कुछ अच्छी जीत हासिल की। उन्होंने कहा- 

हम एक टीम के रूप में वाकई अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हम एक प्रक्रिया को फॉलो कर रहे हैं और एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं। हम जानते हैं कि अब हमारे लिए हर मैच बेहद महत्वपूर्ण बन गया है, लेकिन हम एक बार में एक मैच पर ही ध्यान देंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हम अपनी प्रक्रिया पर कायम रहें। मेरा मानना है कि अगर हम ऐसा करने में सफल रहते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं तो हम मैच जीत सकते हैं।

मुंबई की इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी, लेकिन वो ऐसा करने में असफल रही। उन्होंने कहा- 

न्यूजीलैंड दृढ़ इरादों के साथ मैदान पर उतरे थे। हमने मौके तो बनाए, लेकिन दुर्भाग्य से हम उनका फायदा नहीं उठा पाए, मगर ये टूर्नामेंट अभी खत्म नहीं हुआ है और हमें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ खेलना होगा।

बल्लेबाजी क्रम पर बोलीं रोड्रिग्स

रोड्रिग्स ने कहा कि बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर खेलने से उनको किसी अलग तरह की चुनौती का सामना नहीं पड़ा, लेकिन उन्हें इस बात का मलाल है कि वह साझेदारी बनाने के लिए क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाईं। उन्होंने कहा- 

‘मुझे नहीं लगता कि चौथे नंबर पर खेलने से मेरी मानसिकता में खास बदलाव आएगा। मैं अपने खेल को जानती हूं और मैं किसी भी नंबर पर खेलने के लिए तैयार हूं। मुझे यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि कुछ विकेट गिरने के बाद हम अच्छी साझेदारियां निभाएं। 

न्यूजीलैंड से हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भी निराश नजर आईं और कहा कि टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। बता दें कि भारत अब रविवार, 6 अक्टूबर को महिला T20 वर्ल्ड कप में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा।

ये भी पढ़ें- BCCI का मास्टरप्लान, IPL में अब भारतीय खिलाड़ियों से महंगे नहीं बिकेंगे विदेशी खिलाड़ी, खरीदा तो…

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:07 IST, October 5th 2024