पब्लिश्ड 17:53 IST, February 4th 2025
गौतम गंभीर का बड़ा खुलासा, टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में दरार, तकरार या प्यार? आखिरकार बता दिया सच
बीजीटी के दौरान टीम इंडिया के ड्रेंसिंग रूम से अनबन की खबरें सामने आईं थी जिसपर अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा खुलासा किया है।

Gautam Gambhir on Indian Dressing Room Controversy: ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के बारे में ऐसी अफवाहें सामने आईं थी कि अंदर का माहौल अच्छा नहीं है। जिसके बाद से हेड कोच गौतम गंभीर ने कई बार इस बारे में सवाल किया गया लेकिन उन्होंने कभी भी इसका सीधा जवाब नहीं दिया, हमेशा गोल-मोल भाषा में जवाब देकर गौतम गंभीर ने इस बात को टाल दिया।
लेकिन अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में कैसा माहौल है? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से करारी हार झेलने के बाद से टीम इंडिया और हेड कोच गौतम गंभीर को कड़ी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था।
गौतम गंभीर ने बताया सच
गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद कहा कि 'ये खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। पहले भी इस तरह की अफवाहें उड़ चुकी हैं। जब भी टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब होता है, तो ड्रेसिंग रूम को लेकर कई तरह की बातें बनाई जाती हैं। लेकिन जैसे ही हम जीतने लगते हैं, सब कुछ पहले की तरह नॉर्मल हो जाता है।'

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की बारी
गंभीर के इस बयान से साफ है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर जो भी सवाल खड़े हुए थे वो सब झूठ था और टीम इंडिया के माहौल में कोई भी दिक्कत नहीं है। हाल ही में गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 4-1 से रौंदकर सीरीज अपने नाम कर ली। वहीं दूसरी ओर अब गौतम गंभीर की कोशिश होगी कि टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी भी वनडे सीरीज में इसी तरह का प्रदर्शन दोहराएं।

चैंपियंस ट्रॉफी पर नजर
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद से टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली 3-1 से शर्मनाक हार के बाद से भारत के लिए ये टूर्नामेंट काफी अहम होने वाला है। अगर भारत इस टूर्नामेंट को जीतने में कामयाब नहीं होता है तो बीसीसीआई सख्त एक्शन ले सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ है। इसके बाद 23 फरवरी को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन में नजर आएगी। 2 मार्च को टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।
अपडेटेड 17:53 IST, February 4th 2025