sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:50 IST, February 4th 2025

'अपनी आंख टेस्ट कराओ...' सचिन तेंदुलकर ने प्लेन में की इस दिग्गज गेंदबाज से 'बहस', ताजा हुआ पुराना जख्म, VIDEO वायरल

हमेशा शांत रहने वाले दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा जिसमें वे प्लेन में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज से बहस कर रहे हैं।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar | Image: Instagarm

Sachin Tendulkar Video: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर स्वभाव से बेहद शांत और संयमित हैं। मैदान पर सचिन तेंदुलकर की किसी भी खिलाड़ी के साथ न तो कोई नोंकझोक हुई और न ही बहसबाजी। लेकिन क्या आपको पता है कि सचिन तेंदुलकर ने प्लेन में इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज से बहस हो गई।

सचिन तेंदुलकर का इस खिलाड़ी के साथ क्रिकेट के मैदान पर हमेशा 36 का आंकड़ा रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे ग्लेन मैक्ग्रा की। सचिन तेंदुलकर और ग्लेन मैक्ग्रा का प्लेन में बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्या है इस वीडियो का सच, आइए जानते हैं।

सचिन-मैक्ग्रा के बीच होती है बहसबाजी

सचिन और मैक्ग्रा के बीच प्लेन में बहस कोई सीरियसली नहीं हुई बल्कि दोनों के बीच वैसा होना एक एड शूट का हिस्सा रहा। मैक्ग्रा के साथ उस एड शूट का वीडियो सचिन तेंदुलकर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। प्लेन में सचिन और मैक्ग्रा एड के लिए शूट करते दिखे, ये बात तो समझ आ गई। लेकिन, उस दौरान ऐसा क्या हुआ जिसके लिए सचिन ने मैक्ग्रा को आंख का टेस्ट कराने की सलाह दे दी। दरअसल, दोनों दिग्गज क्रिकेटरों के बीच एडिलेड की एक डिलीवरी को लेकर बहस हुई, जो कि एड शूट का ही हिस्सा रही।

क्या है वीडियो का सच?

एड शूट के दौरान मैक्ग्रा, एडिलेड टेस्ट से जुड़ी अपनी एक गेंद का वीडियो सचिन को दिखाते हैं। वीडियो देखकर सचिन कहते हैं वो आउट नहीं थे। लेकिन मैक्ग्रा अपनी बात पर अड़ जाते हैं और सचिन से कहते हैं कि वो आउट थे। बात थोड़ी आगे बढ़ती है तो सचिन, मैक्ग्रा को अपनी आंख टेस्ट कराने को कहते हैं। सचिन की बात सुन मैक्ग्रा कहते हैं कि उनकी आंख ठीक है। इतने में वहां एक महिला आती है, जो मैक्ग्रा से कहती है कि वो उनकी सीट पर बैठ गए हैं।

90 के दशक के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं तेंदुलकर-मैक्ग्रा

सचिन तेंदुलकर और ग्लेन मैक्ग्रा 90 के दशक में क्रिकेट जगत का बड़ा नाम रहे हैं। इनके बीच की राइवलरी यानी भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले काफी रोमांचक हुआ करता था। ये उस दौर की बात है जब कभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बाजी मार ले जाते थे तो कभी सचिन तेंदुलकर। इस एड वीडियो शूट में भी दोनों के बीच के उसी रोमांच को उतारने की कोशिश की गई है।

ये भी पढ़ें- 100वां टेस्ट मैच खेलकर संन्यास ले लेगा ये स्टार खिलाड़ी, कर दिया बड़ा ऐलान

अपडेटेड 16:34 IST, February 4th 2025