अपडेटेड 16 September 2025 at 15:54 IST

Asia Cup के बीच टीम इंडिया को मिला नया टाइटल स्पॉन्सर, जर्सी पर छपेगा इस कंपनी का नाम, BCCI होगी मालामाल

Indian Cricket Team New Sponsor: एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अपोलो टायर्स को भारतीय क्रिकेट टीम के नए जर्सी स्पॉन्सर के रूप में घोषित किया गया है, जिसने 2027 तक के अधिकार सुरक्षित कर लिए हैं।

Follow : Google News Icon  
Indian cricket team gets Apollo Tyres as new title sponsor bcci big deal after exit of dream xi
Indian cricket team gets Apollo Tyres as new title sponsor bcci big deal after exit of dream xi | Image: AP

Indian Cricket Team New Sponsor: एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अपोलो टायर्स को भारतीय क्रिकेट टीम के नए जर्सी स्पॉन्सर के रूप में घोषित किया गया है, जिसने 2027 तक के अधिकार सुरक्षित कर लिए हैं। बीसीसीआई ने ये सौदा सट्टेबाजी से संबंधित अनुप्रयोगों पर प्रतिबंध के बाद ड्रीम 11 के साथ अपने अनुबंध को समाप्त कर किया है।

अपोलो टायर्स बीसीसीआई को प्रति मैच 4.5 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा, जो ड्रीम11 के पहले के 4 करोड़ रुपये के योगदान से कहीं अधिक है। भारत के व्यस्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर को देखते हुए, इस साझेदारी से टायर निर्माता को वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण पहचान मिलेगी, साथ ही यह हाल के वर्षों में भारतीय क्रिकेट में सबसे आकर्षक प्रायोजन समझौतों में से एक होगा।

टीम इंडिया को मिला नया स्पॉन्सर

बता दें कि एशिया कप 2025 में टीम इंडिया बिना किसी स्पॉन्सर के खेल रही है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी बिना प्रायोजक के है। हाल ही में पारित ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम के प्रचार और विनियमन के तहत सरकार द्वारा वास्तविक धन वाले गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने के बाद, ड्रीम 11 ने भारतीय क्रिकेट टीम के शीर्षक प्रायोजक के रूप में अपना सहयोग समाप्त कर दिया, जिसकी शुरुआत पुरुषों के एशिया कप से हुई।

एशिया कप 2025 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम को नया स्पॉन्सर मिल गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अपोलो टायर्स ने ड्रीमXI की जगह ली है। बीसीसीआई और कंपनी के बीच डील लगभग पक्की हो गई है। हालांकि, टीम इंडिया की जर्सी पर कब अपोलो टायर्स का लोगो छपेगा, इसपर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Vaishali Rameshbabu ने लगातार दूसरी बार जीता FIDE Grand Swiss , कैंडिडेट्स टूर्नामेंट 2026 के लिए किया क्वालीफाई

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 16 September 2025 at 15:41 IST