अपडेटेड 15 September 2025 at 23:42 IST
Vaishali Rameshbabu ने लगातार दूसरी बार जीता FIDE Grand Swiss , कैंडिडेट्स टूर्नामेंट 2026 के लिए किया क्वालीफाई
Vaishali Rameshbabu: वैशाली रमेशबाबू ने इसी के साथ एक और कमाल किया है। उन्होंने FIDE Grand Swiss को जीतकर वर्ष 2026 में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस जीत के साथ, वैशाली कोनेरू हम्पी और दिव्या देशमुख के साथ 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी भारतीय महिला बन गईं हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Vaishali Rameshbabu: भारत की शतरंज की ग्रैंडमास्टर वैशाली रमेशबाबू ने महिला शतरंज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और अपनी गहरी स्थितिगत समझ और अंतिम खेल कौशल के लिए जानी जाती हैं। अब एक बार फिर से उन्होंने कमाल किया है और भारत के लिए मेडल जीता है।
जी हां, मिली जानकारी के अनुसार, वैशाली रमेशबाबू ने FIDE Grand Swiss में जीत दर्ज की है। उन्होंने यह लगातार दूसरी बात कमाल किया है। वैशाली ने यह कमाल उज्बेकिस्तान में किया है।
फाइनल में वैशाली रमेशबाबू का पूर्व महिला विश्व चैम्पियन तान झोंगयी के साथ सामना
मिली जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय भारतीय ग्रैंडमास्टर वैशाली रमेशबाबू ने FIDE Grand Swiss के फाइनल में तान झोंगयी के खिलाफ ड्रॉ खेलकर 8/11 अंकों के साथ विजयी रही। यहां बता दें कि उज्बेकिस्तान में हुए इस मुकाबले में वैशाली रमेशबाबू ने पूर्व महिला विश्व चैम्पियन तान झोंगयी को मात देते हुए मैच को ड्रा करके जीत हासिल की है। भारतीय ग्रैंडमास्टर ने 11 राउंड में 8 अंक हासिल किए, जो लगातार दूसरे साल खिताब जीतने के लिए पर्याप्त थे।
वैशाली रमेशबाबू ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट 2026 के लिए किया क्वालीफाई
वैशाली रमेशबाबू ने इसी के साथ एक और कमाल किया है। उन्होंने FIDE Grand Swiss को जीतकर वर्ष 2026 में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस जीत के साथ, वैशाली कोनेरू हम्पी और दिव्या देशमुख के साथ 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी भारतीय महिला बन गईं हैं।
Advertisement
अक्का, मुझे तुम पर बहुत गर्व है - प्रग्गनानंदा
वैशाली की इस शानदार जीत पर उनके भाई और शतरंज ग्रैंडमास्टर अर्जुन पुरस्कार विजेता प्रग्गनानंदा ने शानदार तरीके से बधाई दी है। उन्होंने तस्वीरें शेयर कर अपनी बहन के लिए लिखा है, "अक्का, मुझे तुम पर बहुत गर्व है! FIDE महिला ग्रैंड स्विस जीतना एक अविश्वसनीय उपलब्धि है। पूरे टूर्नामेंट में तुमने जो आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प दिखाया है, वह वाकई प्रेरणादायक है। इस अद्भुत जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई!"
वैशाली रमेशबाबू
भारत की ग्रैंडमास्टर वैशाली रमेशबाबू की बात करें तो इन्होंने महिला शतरंज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, और अपनी गहरी स्थितिगत समझ और अंतिम खेल कौशल के लिए जानी जाती हैं। भारत के चेन्नई में 2001 में जन्मी वैशाली ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों ही क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलताएं हासिल की हैं।
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 15 September 2025 at 23:42 IST