sb.scorecardresearch

Published 16:58 IST, September 17th 2024

IND v BAN: 'मजा लेने दो उन्हें...', रोहित शर्मा ने क्यों लिए बांग्लादेश के मजे? वजह ऐसी कि...

भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में पहले टेस्ट मैच से पहले मीडिया से बातचीत की है और बांग्लादेश के मजे लिए हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
indian captain rohit sharma had fun for all teams by mentioning Bangladesh
रोहित ने लिए बांग्लादेश के मजे | Image: Jiocinema/AP

IND v BAN Test: वनडे (ODI) और T20 के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का टेस्ट मिशन ऑन हो गया है। भारत (India) इसकी शुरुआत पड़ोसी बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ कर रहा है।

भारत और बांग्लादेश (IND v BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है, जिसका आगाज 19 सितंबर को चेन्नई में होगा। बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ने मीडिया को संबोधित किया है, जिसमें रोहित (Rohit) ने कई मुद्दों पर बात की। 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ने बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ टेस्ट को लेकर रणनीति और टीम कॉम्बिनेशन (Team Combination) को लेकर कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान रोहित ने अपने चुलबुले अंदाज में बांग्लादेश समेत सभी टीमों के मजे लिए। 

रोहित ने क्यों लिए बांग्लादेश के मजे?

दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) से पूछा गया कि बांग्लादेश ( Bangladesh ) भी भारत को हराने की बात कह रहा है। इस पर रोहित (Rohit) ने अपने अंदाज में मजे लेते हुए कहा- 

सभी टीमों को भारत को हराना है, यही सोच उन्हें मजा देती है, मजा लेने दो उन्हें। हमारा काम है, जो हमें करना है कि मैच कैसे जीतना है। हम ये नहीं सोच सकते कि हमारे सामने जो टीम खेल रही है, वो हमारे बारे में क्या सोच रही है। इंग्लैंड टीम भी जब यहां आई थी तो उन्होंने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुत कुछ बोला, लेकिन हमने उस पर ध्यान नहीं दिया। हमें जरूरी था कि हम नतीजे अपनी तरफ कैसे लाएं। हमारी कोशिश अभी भी यही रहेगी कि क्रिकेट अच्छे तरीके से कैसे खेलें। 

'रणनीति बनाने की जरूरत नहीं'

रोहित ने जोर देकर कहा-

प्रतिद्वंद्वियों के बारे में ज्यादा न सोचें, क्योंकि अभी आप टीमों की बात करो तो सभी टीमों के खिलाफ इंडिया ने क्रिकेट खेला है तो अलग से रणनीति बनाने की जरूरत नहीं है। कोई एक-दो नए खिलाड़ी आते हैं, आप उनके बारे में सोचकर आगे बढ़ सकते हैं। चाहे बांग्लादेश हो, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड हो या कोई भी हो, आप टीमों के साथ इतना क्रिकेट खेलते हो तो आपको कुछ अलग चीज करने की जरूरत नहीं पड़ती है, एक-दो खिलाड़ी नए आते हैं टीम में उनके बारे में बातचीत करो और आगे बढ़ो। हमारी कोशिशी भी इनके सामने ऐसी ही रहेगी कि हम अपने गेम पर फोकस करें। 

भारत-बांग्लादेश सीरीज का शेड्यूल

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट और T20 सीरीज खेली जानी है। बांग्लादेश ( Bangladesh ) का भारत दौरा 19 सितंबर से शुरू होगा, जब चेन्नई में पहला टेस्ट खेला जाएगा। 27 सितंबर को कानपुर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा और फिर 6 अक्टूबर को ग्वालियर में 3 मैचों की T20 सीरीज शुरू होगी। दूसरा T20 9 अक्टूबर को दिल्ली, जबकि तीसरा और आखिरी मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी ने खास तस्वीर शेयर कर PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, बर्थडे मैसेज में क्या लिखा?

Updated 16:58 IST, September 17th 2024