sb.scorecardresearch

Published 15:47 IST, September 17th 2024

मोहम्मद शमी ने खास तस्वीर शेयर कर PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, बर्थडे मैसेज में क्या लिखा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आज का दिन बेहद खास है। PM मोदी का जन्मदिन है और भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Mohammad Shami Birthday Wishes to PM Modi
शमी ने खास तस्वीर के साथ PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई | Image: PTI/AP

Mohammad Shami Wish PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लिए आज का दिन बहुत खास है। दरअसल PM मोदी (PM Modi) का आज जन्मदिन है। वो 74 साल के हो गए हैं। प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर हर तरफ से बधाईयां मिल रही हैं। 

मंत्री और नेताओं समेत विभिन्न क्षेत्रों के लोग PM को बधाई दे रहे हैं और उनकी बढ़ती उम्र की कामना कर रहे हैं। इस बीच भारत के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने भी प्रधानमंत्री (Prime Minister) को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। शमी (Shami) ने एक खास तस्वीर शेयर करते हुए PM को बधाई दी है। भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज शमी (Shami) ने कौन सी तस्वीर साझा की और बधाई संदेश में क्या लिखा है, आइए आपको बताते हैं। 

वर्ल्ड कप की तस्वीर के साथ दी बधाई

दरअसल मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने सोशल मीडिया पोस्ट पर PM मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। ये तस्वीर पिछले साल हुए 2023 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के फाइनल की है, जब टीम इंडिया (Team India) के ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) से हारने के बाद PM मोदी (PM Modi) भारतीय ड्रेसिंग रूम में गए थे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया था। आपको याद होगा कि प्रधानमंत्री ने जबरदस्त गेंदबाजी के लिए शमी (Shami) की पीठ थपथपाई थी, तब ये तस्वीर काफी वायरल हुई थी। 

शमी ने बधाई संदेश में क्या लिखा?

शमी ने जन्मदिन के बधाई संदेश में लिखा-

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका दूरदर्शी नेतृत्व और हमारे देश को समृद्धि की ओर ले जाने के अथक प्रयास मेरे सहित लाखों लोगों को प्रेरित करते रहेंगे। हर नागरिक के उत्थान और आत्मनिर्भर, सशक्त भारत के निर्माण के लिए आपका समर्पण वाकई सराहनीय है। आपको अच्छे स्वास्थ्य और हमारे देश को और भी अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए शक्ति मिलती रहे।

बता दें कि प्रधानमंत्री इन दिनों जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) और हरियाणा विधानसभा (Haryana Vidhan Sabha ) चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। वहीं मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। 

शमी के अलावा हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ), सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और सुरेश रैना (Suresh Raina) समेत कई क्रिकेटर्स ने PM मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। 

ये भी पढ़ें- चेन्नई टेस्ट से पहले Virat Kohli का ये अंदाज देख कांप उठेगा बांग्लादेश, ऐसा क्या किया? आप भी देख लें

Updated 15:47 IST, September 17th 2024