sb.scorecardresearch

Published 09:07 IST, October 5th 2024

T20 World Cup:पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने इस बात पर जताई असहमति

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को दुबई में महिला T20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड से मिली 58 रन की हार पर निराशा जताई।

Follow: Google News Icon
  • share
indian captain harmanpreet kaur reaction after defeat from newzealand in t20 world cup
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर | Image: Screengrab

ICC Women's T20 World Cup : भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने शुक्रवार को दुबई में महिला T20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup) के पहले मैच में न्यूजीलैंड से मिली 58 रन की हार पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।

भारतीय टीम 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में 102 रन पर सिमट गई। एक भी खिलाड़ी 20 रन का स्कोर नहीं बना सकीं। 

मैच के बाद बोलीं हरमनप्रीत

हरमनप्रीत ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा- 

हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला। आगे बढ़ते हुए हम जानते हैं कि हर मैच महत्वपूर्ण है। 

वो इस बात से सहमत नहीं थीं कि धीमी पिच पर 161 रन का लक्ष्य मुश्किल था। उन्होंने कहा- 

हमने कई बार 160-170 रन के लक्ष्य का पीछा किया है। हम इसे बनाने की उम्मीद कर रहे थे। हम जानते थे कि किसी को बल्लेबाजी करनी होगी, लेकिन हम लगातार विकेट खोते रहे।

भारतीय टीम अब रविवार को पाकिस्तान से भिड़ेगी और हरमनप्रीत को लगता है कि उनकी टीम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा- 

हम जानते हैं कि ये ग्रुप बेहतर करने में सक्षम है। ये वैसी शुरुआत नहीं थी, जिसकी हम उम्मीद कर रहे थे, लेकिन हमें यहां से आगे बढ़ना होगा। 

न्यूजीलैंड की कप्तान का बयान

'प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा-

मुझे अपनी इस टीम पर गर्व है। लोग हमारे हाल के परिणामों के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन भारत जैसी विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ खेलना और ऐसा प्रदर्शन करना, मैं खुश हूं। 

बता दें कि भारत अब रविवार, 6 अक्टूबर को महिला T20 वर्ल्ड कप में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा। 

ये भी पढ़ें- BCCI का मास्टरप्लान, IPL में अब भारतीय खिलाड़ियों से महंगे नहीं बिकेंगे विदेशी खिलाड़ी, खरीदा तो…

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 09:07 IST, October 5th 2024