Advertisement

अपडेटेड 28 July 2024 at 13:40 IST

श्रीलंका में आज क्रिकेट का डबल डोज, एक ही दिन भारत की दो टीमें करेगी धमाका, कब और कहां देखें मैच?

Cricket News: श्रीलंका में आज यानि रविवार, 28 जुलाई को क्रिकेट का डबल डोज देखने को मिलेगा। महिला एशिया कप फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
india will play womens asia cup final vs sri lanka suryakumar team india to clinch t20 series
भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम | Image: bcci

Womens Asia Cup 2024 Final, IND vs SL 2nd T20: श्रीलंका में आज यानि रविवार, 28 जुलाई को क्रिकेट का डबल डोज देखने को मिलेगा। यूं कहें कि दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के लिए ये रविवार शानदार है तो गलत नहीं होगा। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय पुरुष टीम श्रीलंका से दूसरा टी20 मैच खेलेगी, वहीं हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली महिला भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2024 के फाइनल में श्रीलंका से टक्कर लेगी।

एशिया कप 2024 में भारतीय वुमन्स क्रिकेट टीम का अब तक का सफर शानदार रहा है। हरमनप्रीत एंड कंपनी बिना कोई मैच हारे फाइनल तक पहुंची है। सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदा था। वहीं सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पुरुष टीम ने शनिवार को श्रीलंका को पहले टी20 में 43 रन से हरा दिया।

श्रीलंका में क्रिकेट का डबल धमाका

भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप 2024 के फाइनल को जीतकर इतिहास रचना चाहेगी। बता दें कि भारत ने अभी तक रिकॉर्ड 7 बार ये टूर्नामेंट अपने नाम किया है। पूरी उम्मीद है कि हरमनप्रीत एंड कंपनी श्रीलंका को हराकर 8वीं बार खिताब पर कब्जा जमाएगी।

कब और कहां देखें महिला एशिया कप का फाइनल?

भारत-श्रीलंका के बीच महिला एशिया कप 2024 का फाइनल मैच दांबुला में खेला जाएगा। ये महामुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार ऐप पर आप फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

भारत-श्रीलंका दूसरा टी20

भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। पहला मैच जीत चुकी टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा। डिजिटल प्लेटफॉर्म सोनी लीव ऐप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। 

इसे भी पढ़ें: IND vs SL T20: कप्तान बनकर और खतरनाक हुए सूर्या, तूफानी पारी खेल बना दिए 2 धांसू रिकॉर्ड

पब्लिश्ड 28 July 2024 at 13:40 IST