अपडेटेड 5 March 2025 at 23:09 IST

'दादा' का बदला लेगा रोहित! चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ंत, 25 साल पहले मिला था गहरा जख्म

Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन कर साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

Follow : Google News Icon  
india will face new zealand in champions trophy 2025 final rohit sharma ready to take revenge
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड की टक्कर | Image: ICC/X

Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया एक बार फिर बदला लेने को तैयार है। सेमीफाइनल में रोहित एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का हिसाब चुकता किया था। अब फाइनल में उनका सामना न्यूजीलैंड से है, जिन्होंने 25 साल पहले भारत को गहरा जख्म दिया था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन कर साउथ अफ्रीका को 50 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लैककैप्स ने स्कोरबोर्ड पर रनों का पहाड़ खड़ा किया। रचिन रवींद्र और केन विलियमसन के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने 362 रन बनाए। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहले बल्लेबाजी करते हुए ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 312 रन ही बना सकी और एक बार फिर उनका आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सपना टूट गया।

25 साल बाद भारत-न्यूजीलैंड के बीच टक्कर

वैसे तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हो चुका है, जहां टीम इंडिया ने शानदार जीत भी दर्ज की, लेकिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 25 साल के बाद इन दोनों का आमना-सामना होने जा रहा है। पिछली बार जब 2000 में दोनों टीमें फाइनल में टकराई थी तब न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया था।

तब टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली थे और उन्होंने 117 रनों की दमदार पारी खेली थी, लेकिन क्रिस केर्न्स ने रनों का पीछा करते हुए शानदार शतक जड़ा और भारत के जबड़े से जीत छीन ली थी। अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 'दादा' का बदला लेने के लिए बेताब होंगे।

Advertisement

कब खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। फाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। हाल के दिनों में दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है। हालांकि, ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम न्यूजीलैंड पर भारी पड़ी थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में रोहित एंड कंपनी एक बार फिर धमाल मचाती है या न्यूजीलैंड की टीम पलटवार करती है।

इसे भी पढ़ें: 'तेरा यार हूं मैं...' आपने दिया ध्यान? जश्न में डूबी थी टीम इंडिया, बीच मैदान राहुल से मिला खास मेहमान, VIDEO

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 5 March 2025 at 23:09 IST