अपडेटेड 5 March 2025 at 22:41 IST
'तेरा यार हूं मैं...' आपने दिया ध्यान? जश्न में डूबी थी टीम इंडिया, बीच मैदान राहुल से मिला खास मेहमान, VIDEO
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली शानदार जीत में विराट कोहली ने भले ही मेन हीरो वाला किरदार निभाया, लेकिन केएल राहुल ने भी सपोर्टिंग एक्टर का रोल बखूबी तरीके से अदा की।
- खेल समाचार
- 2 min read

India vs Australia Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने लगातार 4 मैच जीतकर सनसनी मचा दी है। मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। रोहित एंड कंपनी ने एक तीर से दो निशाना साधा। 'मेन इन ब्लू' ने कंगारुओं को चित्त कर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली दर्दनाक हार का बदला भी लिया और साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भी जगह बना ली।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली शानदार जीत में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भले ही मेन हीरो वाला किरदार निभाया, लेकिन केएल राहुल ने भी सपोर्टिंग एक्टर का रोल बखूबी तरीके से अदा की। जब कोहली आउट हुए तब भारतीय फैंस की सांसें थोड़ी अटक गई थी। राहुल के चेहरे पर भी टेंशन साफ तौर से दिखाई दे रहा था, लेकिन उन्होंने धैर्य से बल्लेबाजी कर भारत को जीत दिलाकर ही सांस ली। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि मैच खत्म होने के बाद बीच मैदान पर एक शख्स राहुल से मिलने पहुंच गया।
राहुल से मिलने पहुंचा खास मेहमान
स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने मैक्सवेल की गेंद पर शानदार छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। इसके बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में खुशियों की लहर दौड़ गई। कैमरे का फोकस भी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर था, लेकिन इसी बीच एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुसा और राहुल से मिलने के लिए दौड़ लगाई।
केएल राहुल को लगा कि मैच जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम से कोई स्टाफ उनसे मिलने आया है। फैन ने राहुल को गले से भी लगा लिया। हालांकि, फिर सुरक्षा कर्मी वहां पहुंचे और फैन को खींचकर मैदान से बाहर ले गए।
Advertisement
भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा फाइनल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हरा दिया। जब ग्रुप स्टेज में भारत-न्यूजीलैंड का आमना-सामना हुआ था तब टीम इंडिया ने रोमांचक मैच में 44 रन से जीत हासिल की थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि 9 मार्च को दुबई में कौन बाजी मारता है।
इसे भी पढ़ें: NZ vs SA: फाइनल से पहले न्यूजीलैंड ने मचाया कोहराम, 27 सालों बाद हुआ ये करिश्मा, टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 5 March 2025 at 22:41 IST