अपडेटेड 11 November 2025 at 17:36 IST

IND vs SA : टेस्ट में किंग कौन, भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में किसका पलड़ा भारी? आंकड़ों के जरिए समझिए

IND vs SA Test: दक्षिण अफ्रीका टीम भारत पहुंच चुकी है। दो टेस्ट मैच सीरीज की शुरुआत 14 नवम्बर से हो रही है। आइए आंकड़ों से समझते हैं कि दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी और कौन सी टीम सीरीज अपने नाम कर सकती है।

Follow : Google News Icon  
दक्षिण अफ्रीका-भारत टेस्ट सीरीज
india vs south africa test match | Image: AP

IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया से टी20 मैच खेलने के बाद अब भारतीय टीम फिर से मैदान पर उतरने को तैयार है। हालांकि, इस बार टी20 मैच नहीं, बल्कि टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम मैदान पर उतरने की तैयारी कर रही है। जी हां, दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत पहुंच चुकी है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच खेला जाएगा।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का पहला टेस्ट मैच 14 नवम्बर को खेला जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जाएगा। इसके अलावा, दूसरा टेस्ट मैच 22 नवम्बर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टीम को लेकर यह पूछा जा रहा है कि दोनों में से किसका पलड़ा भारी है। आइए आंकड़ों से समझते हैं कि किस टीम का पलड़ा भारी है।

14 नवंबर से खेला जाएगा टेस्ट मैच

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का पहला टेस्ट मैच 14 से 18 नवम्बर तक कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। वहीं टेस्ट मैच सीरीज का दूसरा मैच असम के गुवाहाटी के Barsapara Cricket Stadium में 22 नवम्बर से लेकर 26 नवम्बर तक खेला जाएगा।

भारत-दक्षिण अफ्रीका में किसका पलड़ा भारी?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 44 टेस्ट मैच खेला गया है, जिसमें 18 मैच भारत के नाम तो दक्षिण अफ्रीका के नाम 16 मैच रहा है। वहीं दोनों टीमों के बीच 10 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका भारत की धरती पर अब तक 19 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें से सिर्फ 5 मैच में भी अपनी जीत दर्ज की है।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच को लेकर भारत की संभावित प्लेइंग 11 में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, शुभमन गिल, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल टीम में शामिल हो सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: WPL Retention 2026: WPL की रिटेंशन लिस्ट का ऐलान, MI-RCB ने 4-5 तो DC ने भी 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखें पूरी लिस्ट
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 11 November 2025 at 17:36 IST