अपडेटेड 10 December 2025 at 21:24 IST

IND vs SA: T20 का दूसरा मुकाबला कल, 'लड़खड़ाए' शुभमन गिल की जगह टीम में ये धाकड़ खिलाड़ी हो सकता है शामिल, जानें संभावित प्लेइंग 11

IND vs SA 2nd T20: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 नवम्बर को खेला जाएगा। पहले मैच में भारत की जीत के बाद टीम में बदलाव के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं, लेकिन फिर भी संजू सैमसन को लेकर विचार हो सकती है।

Follow : Google News Icon  
india vs south africa 2nd t20 playing 11 prediction shubman gill to sanju samson
2nd T20 में शुभमन गिल की जगह टीम में ये धाकड़ खिलाड़ी हो सकता है शामिल | Image: X/BCCI

IND vs SA 2nd T20: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कल 11 नवम्बर पंजाब के न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा। पहले टी20 मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, इनिंग के शुरुआत में भारतीय टीम थोड़ी लड़खड़ाई थी, लेकिन हार्दिक ने टीम को संभाल लिया। पहले टी20 मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से हराया। अब सीरीज में भारत 1-0 से आगे हैं। पहले टी20 जीत के बाद कम ही संभावना है कि टीम में कोई बदलाव हो, लेकिन खराब टी20 फार्म में चल रहे शुभमन गिल को लेकर कई मंचों पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में क्या टीम में बतौर ओपनिंग के रूप में संजू सैमसन की वापसी हो सकती हैं?

खराब टी20 फर्म में चल रहे शुभमन गिल

मौजूदा समय में शुभमन गिल टी20 टीम के उपकप्तान है और वो बतौर ओपनिंग के तौर पर खेलते हैं। गिल वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं, लेकिन पिछले कुछ टी20 मैच उनके लिए सही नहीं गए हैं। पिछली 13 टी20 पारियों गिल ने महज 263 रन ही बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका टी20 के पहले मैच में महज 4 रन बनाकर आउट हो गए थे।

क्या टीम में संजू सैमसन शामिल होंगे?

शुभमन गिल के लगातार फ्लॉप होने के चलते कई जगहों पर यह खबरें चल रही है कि उनकी जगह संजू सैमसन को बलि का बकरा क्यों बनाया जा रहा है। जब बतौर ओपनिंग संजू सैमसन मौजूद हैं, तो फिर गिल को क्यों टीम में शामिल किया जा रहा है। आपको बता दें कि संजू पिछले एक साल में तीन टी20 शतक लगा चुके हैं। संजू ने तीन शतक के अलावा तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। इस बीच संजू का औसत भी बेहतर रहा है।

2ND टी20 के लिए संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन/शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती टीम में शामिल हो सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: IND vs SA: T20 में शुभमन गिल के प्रदर्शन को लेकर इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने उठाए कई सवाल, कहा- संजू सैमसन...
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 10 December 2025 at 21:24 IST