sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:58 IST, February 4th 2025

IND vs PAK Match Ticket: भारत-पाक मैच देखने के लिए मार! मिनटों में बिक गई 25 हजार टिकट, कीमत उड़ा देंगे होश

IND vs PAK Match Ticket: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले भी एक जंग लड़ी जाती है। वो जंग है टिकट खरीदने की।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
India vs Pakistan
india vs pakistan match ticket sold out | Image: AP

India vs Pakistan Match Ticket Tickets Sold Out: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले भी एक जंग लड़ी जाती है। वो जंग है टिकट खरीदने की। ये दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी अब सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं, जिसका इंतजार दुनियाभर के फैंस को होता है। इंतजार की घड़ी जल्द समाप्त होने वाली है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाक के बीच धमाकेदार मैच होगा। इस मुकाबले का क्रेज अभी से सिर चढ़कर बोल रहा है।

23 फरवरी को दुबई में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला है। सोमवार को इस हाई वोल्टेज मैच के लिए ऑनलाइन  टिकट बिक्री शुरुआत हुई और मिनटों में 20 हजार टिकट बिक गई।

मिनटों में बिकी भारत-पाक मैच की टिकट

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि भारत-पाक मैच का टिकट खरीदने के लिए डेढ़ लाख लोग इंटरनेट पर लाइन लगाए हुए थे, लेकिन इनमें से सिर्फ 20 हजार लोगों पर किस्मत मेहरबान हुई और बाकी फैंस को मायसू होना पड़ा। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान मैच 23 फरवरी को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

एक टिकट की कीमत 1.8 लाख

क्रेजी फैंस धैर्यपूर्वक लगभग एक घंटे तक कतार में खड़े रहे, लेकिन उन्हें पता चला कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट लगभग सभी श्रेणियों में बिक गए, जिनमें Dh2,000 (लगभग 47,434 रुपये) प्लैटिनम और Dh5,000 (लगभग 1.8 लाख रुपये) शामिल हैं। बता दें कि दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 25,000 दर्शकों की क्षमता है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल

19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च: सेमीफाइनल 1, दुबई
5 मार्च: सेमीफाइनल 2, लाहौर
9 मार्च: फाइनल, लाहौर/दुबई

इसे भी पढ़ें: India vs England: रोहित-गंभीर लेंगे बड़ा फैसला, स्टार खिलाड़ी की छुट्टी तय! ODI में ये होगी प्लेइंग XI?

अपडेटेड 13:58 IST, February 4th 2025