अपडेटेड 4 February 2025 at 13:12 IST

India vs England: रोहित-गंभीर लेंगे बड़ा फैसला, स्टार खिलाड़ी की छुट्टी तय! ODI में ये होगी प्लेइंग XI?

India vs England 1st ODI: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में होगा।

Follow : Google News Icon  
India vs England 1ST ODI Nagpur
इंग्लैंड के खिलाफ पहले ODI के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI | Image: bcci

India vs England 1st ODI Nagpur: फटाफट क्रिकेट के बाद अब टीम इंडिया एकदिवसीय फॉर्मेट में धमाल मचाने को तैयार है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज खेलेगी। भारत के दो सुपरस्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इस शृंखला में नजर आएंगे। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को T20I सीरीज में 4-1 से पटखनी दी। हालांकि, भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव होने वाला है।

टी20 सीरीज में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर खिलाड़ी ODI में नजर नहीं आएंगे। वहीं हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ी चुनौती विकेट कीपर चुनने की होगी। इस रेस में केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच टक्कर है, लेकिन मौका किसी एक को ही मिलने वाला है।

पंत या राहुल, किसे चुनेंगे रोहित?

गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की सिरदर्दी सबसे ज्यादा केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसी एक को चुनने की होगी। हालांकि, पिछले 1-2 सालों में टीम मैनेजमेंट ने इस रोल के लिए राहुल पर भरोसा जताया है और कर्नाटक के खिलाड़ी ने उन्हें निराश भी नहीं किया है। दूसरी ओर ऋषभ पंत की बात करें तो कार दुर्घटना के बाद वो लंबे समय तक बाहर थे और इसी दौरान केएल राहुल ने ODI टीम में अपनी जगह बनाई थी। 2023 में हुए 50-ओवर वर्ल्ड में भी राहुल टीम इंडिया के विकेट कीपर थे। इस बात की पूरी उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में होने वाले पहले वनडे में भी केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी, वहीं ऋषभ पंत को बाहर बैठकर अपने मौके का इंतजार करना होगा।

कौन होगा रोहित का पार्टनर?

ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को अब वनडे टीम में भी जगह मिल गई है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयनकर्ताओं ने युवा ओपनर पर भरोसा जताया है। हालांकि, यशस्वी को ODI में डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि नागपुर में रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल हो सकते हैं। गिल ने एकदिवसीय क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है और यही वजह है कि उनका खेलना लगभग तय है।

Advertisement

IND vs ENG 1st ODI: भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

Advertisement

इसे भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले LSG के मालिक संजीव गोयनका ने खेला बड़ा दांव, 12528290000 रुपये लुटाकर खरीदी नई टीम

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 4 February 2025 at 13:12 IST