पब्लिश्ड 12:21 IST, February 4th 2025
IPL 2025 से पहले LSG के मालिक संजीव गोयनका ने खेला बड़ा दांव, 12528290000 रुपये लुटाकर खरीदी नई टीम
ऋषभ पंत पर 27 करोड़ लुटाने वाले LSG के मालिक संजीव गोयनका ने इंग्लैंड में एक और टीम खरीद ली है।

LSG Owner Sanjiv Goenka Buy Team: आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीद कर सनसनी मचाने वाले बिजनेसमैन संजीव गोयनका ने एक बार फिर बड़ा दांव खेला है। लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक ने पानी की तरह पैसे बहाकर एक और टीम खरीद ली है। आरपीएसजी समूह की ये टीम अब इंग्लैंड में धमाल मचाएगी।
LSG के मालिक संजीव गोयनका ने ये बड़ा दांव इंग्लैंड की एक टीम पर खेला है जो वहां की 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में खेलेगी। इसी के साथ आरपीएसजी समूह ने अपने तीसरी टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इस ग्रुप की एक टीम लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल में खेलती है, वहीं साउथ अफ्रीका की लीग SA20 में भी संजीव गोयनका की टीम है जिसका नाम डरबन सुपर जायंट्स है। अब RPSG के संस्थापक ने इंग्लैंड में भी एक टीम खरीद ली है।
संजीव गोयनका ने द हंड्रेड लीग में खरीदी टीम
आरपीएसजी ग्रुप के प्रमुख संजीव गोयनका ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स फ्रेंचाइजी में अपना बड़ा स्टेक खरीदा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार LSG के मालिक ने इसके लिए पानी की तरह पैसा बहाए और लगभग 116 मिलियन पाउंड खर्च कर ये बड़ी डील हासिल की है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार गोयनका ने 107 मिलियन GBP यानी करीब 11 अरब रुपये खर्च कर इस टीम के 49 प्रतिशत हिस्सेदार बन गए हैं।
क्रिकबज के अनुसार, संजीव गोयनका ने लंदन स्थित फ्रेंचाइजी के लिए भी जोरदार प्रयास किया, लेकिन अंत में उन्होंने हार मान ली। फ्रेंचाइजी का मूल्य ई-नीलामी के माध्यम से निर्धारित किया गया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि मैनचेस्टर ओरिजिनल्स पर स्टेक लगाने के लिए अन्य दावेदार कौन थे।
अंबानी ने भी द हंड्रेड में खरीदी थी टीम
भारत के सबसे धनी अंबानी परिवार के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने हाल ही में ओवल इनविंसिबल्स में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। समूह के पास पहले से ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी और दक्षिण अफ्रीका, यूएई और यूएसए की टीमें हैं।
इसे भी पढ़ें: सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक को लेकर उठाया ऐसा कदम, दुबई से पाकिस्तान तक मची सनसनी! जानें पूरा मामला
अपडेटेड 12:21 IST, February 4th 2025