अपडेटेड 28 February 2025 at 12:06 IST

भारत से फिर पिटेगा पाकिस्तान! चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एशिया कप में होगी टक्कर, जानें कब और कहां होगा आमना-सामना

चैंपियंस ट्रॉफी में IND-PAK मैच खत्म होने के बाद फैंस दुखी हुए लेकिन अब उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं क्योंकि इस साल ये दोनों टीम 3 और बार खेलते दिख सकती हैं।

Follow : Google News Icon  
India vs Pakistan
भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम | Image: AP

India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। चैंपियंस ट्रॉफी में हाल ही में 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आईं और इस रोमांचक मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया।

भारत-पाकिस्तान का मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक ऐसा मौका होता है जिसमें वे गंवा नहीं सकते। सीमा और सुरक्षा विवाद के कारण ये दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी और एसीसी के इवेंट में आमने-सामने होती है। चैंपियंस ट्रॉफी में जब भारत-पाकिस्तान का मुकाबला खत्म हो गया तो फैंस काफी निराश दिखे। लेकिन अब उन्हें दुखी होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस साल इन दोनों टीमों के बीच 3 और मुकाबले खेले जा सकते हैं।

एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत के पास

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी मैच एशिया कप में होने वाले हैं। हालांकि एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव को देखते हुए इस टूर्नामेंट को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराने का फैसला लिया गया है। अभी तक श्रीलंका और यूएई इस रेस में सबसे आगे हैं।  हालांकि, BCCI आधिकारिक मेजबान बना रहेगा।

टी20 फॉर्मेट पर खेला जाएगा एशिया कप 2025

पिछली बार एशिया कप 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के पहले खेला गया था जिसके चलते उसका फॉर्मेट वनडे का रखा गया था। अबकी 2026 टी20 वर्ल्ड कप के पहले होने वाले एशिया कप 2025 का फॉर्मेट टी20 रखा जाएगा। इस टूर्नामेंट में क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी मैच एशिया कप में होने वाले हैं। हालांकि एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव के कारण इसे किसी तटस्थ देश में कराने का फैसला लिया गया है।

Advertisement
Uploaded image

कुल 8 टीमें लेंगी हिस्सा

एशिया कप 2025 में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान, हांगकांग, भारत और पाकिस्तान की टीमें शामिल होंगी। इन आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर-4 में आगे बढ़ेंगी। इसके बाद सुपर-4 की दो टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी।

Uploaded image

कैसे होंगे भारत-पाकिस्तान के तीन मैच?

अगर ग्रुपिंग इस तरह की जाए कि कम से कम दो भारत-पाकिस्तान मैच पक्के हों और अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो तीसरा मुकाबला देखने को मिल सकता है। भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा से ही हाई वोल्टेज ड्रामा से भरपूर रहा है। इस बार भी फैंस को कुछ ऐसा ही देखने की उम्मीद है। एशिया कप में दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत झोंकती नजर आएंगी।

Advertisement

ये भी पढ़ें- इधर रोहित की चोट ने बढ़ाई टेंशन तो उधर बुमराह ने दी बड़ी खुशखबरी, गिल्लियां बिखेरने को तैयार, जानें कब करेंगे वापसी

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 28 February 2025 at 12:06 IST