अपडेटेड 28 February 2025 at 09:10 IST
इधर रोहित की चोट ने बढ़ाई टेंशन तो उधर बुमराह ने दी बड़ी खुशखबरी, गिल्लियां बिखेरने को तैयार, जानें कब करेंगे वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का ये वीडियो आपका दिन बना बना देगा।
- खेल समाचार
- 3 min read

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया (Team India) की एंट्री हो चुकी है। पर न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय खेमे से एक परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है और ये खबर है टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में।
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी का अगला मुकाबला (न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच) नहीं खेलेंगे। एक तरफ जहां रोहित शर्मा की चोट ने भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ा दी है तो वहीं दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपका दिन बन जाएगा।
बुमराह बिखेर रहे गिल्लियां
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पीठ की ऐंठन का शिकार हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अभी तक पिच पर वापसी नहीं हुई है। हाल ही में बुमराह ने इंस्टाग्राम पर अपनी गेंदबाजी का एक वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर हर भारतीय के चेहरे पर मुस्कान आ गई। जो सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
कब तक बुमराह की होगी वापसी?
इस वीडियो में बुमराह मैदान पर गेंदबाजी करते और गिल्लियां बिखेरते दिख रहे हैं। बुमराह को गेंदबाजी देख फैंस उनकी वापसी की दुआ कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह आईपीएल 2025 से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते दिखेंगें। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बुमराह चोट के कारण टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है।
Advertisement
रोहित की चोट ने बढ़ाई टेंशन
चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की चोट टीम के लिए बड़ी सिरदर्द बन गई है। रोहित ने सिर्फ टीम के कप्तान है बल्कि भारतीय पारी के ओपनिंग बल्लेबाज भी हैं। ऐसे में रोहित के चोटिल रहने पर ये सवाल उठता है कि इनकी गैरमौजूदगी में कौन पारी की ओपनिंग करेगा और कप्तानी की कमान कौन संभालेगा?
कौन संभालेगा भारत की कप्तानी?
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जो भारतीय स्क्वॉड चुना गया है उसमें युवा स्टार शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। गिल इस टूर्नामेंट में टीम के उपकप्तान हैं। ऐसे में अगर रोहित नहीं खेलते हैं तो शुभमन गिल टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं। दूसरा सवाल उठता है कि रोहित की जगह गिल के साथ ओपनिंग कौन करेगा तो इस विकल्प के लिए केएल राहुल का उपयोग किया जा सकता है।
Advertisement
पिछले कुछ मैचों से केएल राहुल को ज्यादा बैटिंग करने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर विकेट कीपर राहुल को बतौर ओपनर इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत की एंट्री देखने को मिल सकती है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 28 February 2025 at 09:10 IST