अपडेटेड 3 March 2025 at 12:18 IST
ढूंढते रह जाओगे... बीच मैदान श्रेयस अय्यर को दिखाई नहीं दी गेंद, इसके बाद विराट कोहली ने जो किया वो VIRAL है!
Virat Kohli Copy Shreyas Iyer Act: मैच में एक समय श्रेयस अय्यर फील्डिंग के दौरान हड़बड़ा गए। जिसके बाद विराट कोहली ने उनका मजाक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
- खेल समाचार
- 3 min read

Virat Kohli Copy Shreyas Iyer Act: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 44 रनों से जीत हासिल कर पहले सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी पेश की। 4 मार्च को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में श्रेयस अय्यर के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर दर्शक पूरी तरह से हैरान रह गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर के बल्ले से धमाकेदार 79 रन निकले। अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं।
श्रेयस अय्यर से हुई मिसफील्डिंग
मैच के दौरान न्यूजीलैंड ने शानदार फील्डिंग का नमूना पेश किया। टीम इंडिया ने भी अच्छी फील्डिंग की पर टीम में काफी मिसफील्ड भी देखने को मिले। जिसे देखकर कप्तान रोहित शर्मा काफी गुस्से में दिखे। मैच में एक समय श्रेयस अय्यर फील्डिंग के दौरान हड़बड़ा गए। जिसके बाद विराट कोहली ने उनका मजाक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
विराटस कोहली ने उतारी नजर
केन विलियमसन और डेरिल मिचेल क्रीज पर थे। एक बॉल पर रोकने गए अय्यर उसे कलेक्ट नहीं कर पाए जब दोबारा बॉल को उठाना चाहा तो उन्हें नजर ही नहीं आई और दो बार 360 एंगल से घूमने के बावजूद वह गेंद को ढूंढ नहीं पाए। श्रेयस अय्यर कन्फ्यूजन में इधर-उधर घूमते रहे और उन्हें पता ही नहीं लगा कि गेंद किधर गई। तभी विराट कोहली उनके पास पहुंचे और उनकी नकल उतारने लगे। फील्डिंग गड़बड़ी पर चिढ़ाते दिखे। इस दौरान कैमरा विराट पर फोकस था और हर कोई उनकी मस्ती देख रहा था।
Advertisement
श्रेयस अय्यर ने 79 रन बनाए
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तो खराब रही। टीम के टॉप ऑर्डर के 3 बड़े बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर (79) और अक्षर पटेल (42) ने 98 रनों की साझेदारी करते हुए न केवल टीम को संभाला, बल्कि सम्मानजनक 9 विकेट पर 249 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। आखिरी में हार्दिक पांड्या (45) और रविंद्र जडेजा (16) ने कीवी गेंदबाजों का डटकर सामना किया।
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली। बाकी न्यूजीलैंड की ओर से कोई भी खिलाड़ी 50 के आंकड़े को छू नहीं पाया। कीवियों के खिलाफ भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पंजा खोलते हुए पांच विकेट चटकाए। इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर पॉइंट टेबल पर पहला स्थान हासिल किया। अब 4 मार्च को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल दुबई में खेलेगी।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 3 March 2025 at 12:18 IST