अपडेटेड 3 March 2025 at 08:54 IST

अक्षर पटेल ने NZ के खिलाफ मैच में ऐसा क्या किया? विराट कोहली ने बीच मैदान छुए पैर, VIDEO मचा रहा धमाल

India vs New Zealand: मैच के हीरो भले वरुण चक्रवर्ती रहे पर 'बापू' (अक्षर पटेल) ने कीवी खेमे का एक ऐसा विकेट चटकाया जिससे पूरा मैच की भारत की झोली में आ गिरा।

Follow :  
×

Share


Virat Kohli Touches feet of Axar Patel after Kane Williamson wicket | Image: X

Why Virat Kohli touches Feet of Axar Patel: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के स्पिनर्स ने के दम पर भारत ने 44 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच के हीरो वरुण चक्रवर्ती रहे जिन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए। मैच के हीरो भले वरुण चक्रवर्ती रहे हों पर 'बापू' (अक्षर पटेल) ने कीवी खेमे का एक ऐसा विकेट चटकाया जिससे पूरा मैच की भारत की झोली में आ गिरा।

ये विकेट टीम इंडिया के लिए कितना जरूरी थी इसका अंदाजा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब अक्षर पटेल ने ये विकेट चटकाया तो टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनके पैर छू लिए। अब आप सोच रहे होंगे कि न्यूजीलैंड टीम में ऐसा कौन सा खिलाड़ी है जिसके आउट होने पर विराट कोहली को इतनी राहत मिली। ये खिलाड़ी कोई और नहीं न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन है।

भारतीय स्पिनर्स ने दिखाया दम

न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन ही बना पाई। यहां से मैच भारतीय गेंदबाजों पर आ गया। भारतीय स्पिनर्स ने इस मैच की पूरी जिम्मेदारी उठाते हुए शानदार प्रदर्शन किया और भारत को 44 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

विराट कोहली ने क्यों छुए अक्षर पटेल के पैर?

न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन केन विलियमसन ने ही बनाए। विलियमसन 81 रन बनाकर अक्षर पटेल की फिरकी का शिकार हुए। जैसे ही अक्षर ने केन विलियमसन को आउट किया विराट कोहली उनके पास आए और पैरों में गिर गए। विराट कोहली ने अक्षर पटेल का पैर छुने की कोशिश की लेकिन बापू ने उन्हें हंसते हुए ऐसा करने से रोक दिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस कोहली और अक्षर के बीच के इस मोंमेट को खूब पसंद कर रहे हैं।

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत

टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार लय कायम रखते हुए और बिना कोई मैच गंवाए सलेमीफाइनल में एंट्री ले ली है। सेमीफाइनल मुकाबले में 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम दुबई में आमने-सामने होंगी। पहले सेमीफाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी और दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टक्कर होगी। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच का सेमीफाइनल मुकाबला 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें- करिश्मा करना कोई वरुण चक्रवर्ती से सीखे... जिस रिकॉर्ड को तोड़ना था नामुमकिन, उसे एक झटके में किया धाराशाई


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 3 March 2025 at 08:54 IST