अपडेटेड 3 March 2025 at 08:20 IST

करिश्मा करना कोई वरुण चक्रवर्ती से सीखे... जिस रिकॉर्ड को तोड़ना था नामुमकिन, उसे एक झटके में किया धाराशाई

Varun Chakaravarthy: चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कीवियों की बखिया उधेड़ते हुए 5 विकेट अपने नाम किए।

Follow : Google News Icon  
Varun Chakaravarthy take 5 wicket in his 2nd ODI break Stuart Binny fifer record
Varun Chakaravarthy take 5 wicket in his 2nd ODI break Stuart Binny fifer record | Image: X/ BCCI

Varun Chakaravarthy, India vs New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में भारत ने जैसे ही न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया वैसे ही ग्रुप ए के टेबल टॉपर्स का ताज भारतीय खिलाड़ियों के सिर सज गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती इस मैच के हीरो रहे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने तो रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेते हुए जहां एक ओर पंजा खोला तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपने दूसरे वनडे मुकाबले में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो आज तक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सका था।

वरुण ने तोड़ा स्टुअर्ट बिन्नी का रिकॉर्ड

वरुण चक्रवर्ती ने अपने वनडे करियर के दूसरे मुकाबले में ही फाइफर लेने का कारनामा कर दिखाया। वे वनडे करियर में सबसे कम मैचों के अंदर पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है।

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने करियर के तीसरे ODI में चार रन देकर 6 विकेट झटके। उन्होंने साल 2014 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ ये कारनामा कर दिखाया था। तब भारत ने 317/6 का स्कोर खड़ा करने के बाद बांग्लादेश को 77 रनों से हराया था।

Advertisement
Image

वरुण चक्रवर्ती बने प्लेयर ऑफ द मैच

Image

वरुण को हर्षित राणा की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था। जिसे इस खिलाड़ी ने बखूबी दोनों हाथों से लपका। चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच को यादगार बनाते हुए फिरकी का जादू दिखाया और 10 ओवर में सिर्फ 42 रन देकर 5 कीवी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इन खिलाड़ियों में विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर का नाम शामिल है। वरुण चक्रवर्ती को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। 

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने तोड़ दिया पाकिस्तान का घमंड, चकनाचूर हुआ 21 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 3 March 2025 at 08:20 IST