अपडेटेड 27 January 2026 at 23:34 IST
IND vs NZ 4th T20: Vizag में भारत-न्यूजीलैंड का चौथा T20 मैच, संजू को मिलेगा मौका या श्रेयस होंगे प्लेइंग-11 का हिस्सा?
IND vs NZ 4th T20I: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में पहले ही 3-0 से आगे हैं। चौथे मैच में भारत क्लीन-स्वीप के करीब पहुंचने का लक्ष्य रखेगा। वहीं, न्यूजीलैंड हार का अंतर कम करना चाहेगा।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs NZ 4th T20I: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज जारी है। भारतीय टीम बुधवार, 28 जनवरी 2026 को विशाखापत्तनम में सीरीज के चौथे T20 मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इस सीरीज में भारत पहले ही 3-0 से आगे है। भारत ने पहला मैच 48 रन, दूसरा मैच 7 विकेट और तीसरा टी20 मैच 8 विकेट से जीता था।
चौथे मैच में भारतीय टीम एक बड़ी जीत के साथ-साथ क्लीन स्वीप के करीब पहुंचने का लक्ष्य रखेगी। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम जीत की राह पर लौटने की पूरी कोशिश करेगी। इस पूरी सीरीज में भारत का शानदार प्रदर्शन रहा है। यह सीरीज 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। फैंस कयास लगा रहे हैं कि चौथे मैच में संजू की जगह श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है।
क्या संजू की जगह श्रेयर की होगी वापसी?
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में तीसरे मैच तक ओपनिंग करने वाले संजू सैमसन चौथे मैच में बाहर बैठ सकते हैं। संजू ने लगातार तीन मैचों में कुछ खास नहीं किया है। संजू पहले मैच में 10 रन, दूसरे मैच में 6 रन और तीसरे मैच में 0 रन पर आउट हो गए। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि संजू की जगह टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है। श्रेयर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं, ईशान ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
अभिषेक-ईशान कर सकते हैं ओपनिंग
भारतीय टी20 टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा शानदार फर्म में चल रहे हैं। पिछले मैच में उन्होंने शानदार पारी नाबाद 68 रन की पारी खेली थी। वहीं, इस सीरीज में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन भी शानदार फर्म में चल रहे हैं। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि चौथे मैच में अभिषेक के साथ ईशान किशन भी ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
Advertisement
भारत-न्यूजीलैंड चौथा टी20 मैच कहां और कब से देखें?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला चौथा मैच स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर देखा जा सकता है हैं। इसके अलावा, जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन हैं, तो आप फ्री में मोबाइल पर लाइव एक्शन देख सकते हैं। मैच का लाइव एक्शन आप 7 बजे से देख सकते हैं। हालांकि, इस मैच का टॉस 6:30 मिनट पर ही हो जाएगा।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन/श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/रवि बिश्नोई, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 27 January 2026 at 23:34 IST