अपडेटेड 27 January 2026 at 20:38 IST
बांग्लादेश T20 वर्ल्ड कप विवाद पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा- PAK ने बांग्लादेशियों को उकसाया.
T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश के बाहर होते ही पाकिस्तान भी बौखला गया है। बिना किसी वजह पाकिस्तान BCB को उकसा रहा है। इस बीच BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान पर बांग्लादेश को उकसाने का गंभीर आरोप लगाया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

T20 World Cup 2026: पिछले कई हफ्तों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच जारी खींचतान का मामला गहराता ही जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश के बाहर होने और स्कॉटलैंड के शामिल होने तक का मामले में अब पाकिस्तान को भी मिर्ची लगने लगी है। इस मामले में बिना किसी वजह पाकिस्तान भी खुद गया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश के बाहर होने और बिना किसी वजह पाकिस्तान द्वारा इस मामले में कूदने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा ‘बांग्लादेश टीम को पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया था। आखिरी समय में टूर्नामेंट का शेड्यूल बदलना संभव नहीं था।’ उन्होंने पाकिस्तान भी कई गंभीर आरोप लगाए।
बांग्लादेश को उकसा रहा है पाकिस्तान
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा 'पाकिस्तान बिना किसी कारण के इस मामले में दखल दे रहा है। पाकिस्तान बिना किसी वजह बांग्लादेश को उकसा रहा है।' उन्होंने आगे कहा 'पाकिस्तान द्वारा बांग्लादेशियों पर की गई क्रूरता सभी जानते हैं और अब वे उन्हें गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तान जो कर रहा है वो पूरी तरह गलत है।'
बांग्लादेश को दिया था सुरक्षा का पूरा भरोसा
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने साफ किया कि भारत चाहता था कि बांग्लादेश मैच खेलने आए। उन्होंने कहा 'हम चाहते थे कि बांग्लादेश खेले और हमने उन्हें पूरी सुरक्षा का आश्वासन भी दिया था, लेकिन चूंकि उन्होंने यह फैसला ले लिया है, इसलिए आखिरी समय में पूरा कार्यक्रम बदलना बहुत मुश्किल है। इसीलिए स्कॉटलैंड को शामिल किया गया।'
Advertisement
बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड खेलेगा
कुछ दिन पहले ही आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की थी कि बांग्लादेश की जगह टी20 वर्ल्ड कप 2026 में स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है। यह फैसला तब आया जब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत आने से मना कर दिया था।
आईसीसी ने BCB को दिया था समय
बांग्लादेश द्वारा भारत में खेलने को लेकर आईसीसी ने कई हफ्तों तक BCB को समय दिया था, लेकिन BCB की तरफ से कोई सूचना नहीं मिलने पर आईसीसी ने 24 जनवरी 2026 को आधिकारिक तौर पर ऐलान किया था कि बांग्लादेश की जगह अब स्कॉटलैंड टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलेगा।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 27 January 2026 at 20:38 IST