अपडेटेड 13 July 2025 at 07:19 IST

लॉर्ड्स में सिनेमा... 'नौटंकी' कर रहे क्रॉली पर फूटा शुभमन गिल का गुस्सा, बीच मैदान घेरकर जो किया वो VIRAL है

India vs England 3rd Test Day 3 Highlights: तीसरे दिन टीम इंडिया स्टंप से ठीक पहले 387 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दिन का खेल समाप्त होने से पहले इंग्लैंड की सलामी जोड़ी जैक क्रॉली और बेन डकेट को दो ओवर निकालने थे, लेकिन ऐसा लगा कि क्रॉली जानबूझकर समय बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं और यही वजह है कि टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और बाकी खिलाडियों का पारा हाई हो गया।

Follow : Google News Icon  
india vs England lords test day 3 last over drama shubman gill angry on Zak Crawley and Ben Duckett
लॉर्ड्स में सिनेमा... 'नौटंकी' कर रहे क्रॉली पर फूटा शुभमन गिल का गुस्सा | Image: Alex Davidson

India vs England Lords Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। अब तक तीन दिन का खेल हुआ है और ये कहना मुश्किल है कि कौन सी टीम मैच में आगे है। बैट और गेंद से जारी लड़ाई के बीच अब दोनों टीम के खिलाड़ी जुबानी जंग के जरिए भी एक दूसरे पर दबाव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। तीसरे दिन का आखिरी ओवर किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं था। जसप्रीत बुमराह गेंद से आग उगल रहे थे और इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्रॉली मानो उनका सामना ही नहीं करना चाहते थे।

तीसरे दिन टीम इंडिया स्टंप से ठीक पहले 387 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दिन का खेल समाप्त होने से पहले इंग्लैंड की सलामी जोड़ी जैक क्रॉली और बेन डकेट को दो ओवर निकालने थे, लेकिन ऐसा लगा कि क्रॉली जानबूझकर समय बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं और यही वजह है कि टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और बाकी खिलाडियों का पारा हाई हो गया।

Lords Test: आखिरी ओवर में गजब ड्रामा

जसप्रीत बुमराह की पहली दो गेंद खेलने के बाद जैक क्रॉली समय बर्बाद करते दिखे। वो एक बार गेंद डाले जाने से ठीक पहले हट गए और फिर अगली गेंद उनके ग्लब्स पर लगी तो उन्होंने मेडिकल स्टाफ को बुला लिया। इंग्लिश बल्लेबाज की इस हरकत से भारतीय कप्तान शुभमन गिल आगबबूला हो गए। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें देख सकते हैं कि शुभमन इंग्लैंड के ओपनर्स को समय खराब करने के लिए खरी-खोटी सुना रहे हैं। शुभमन के साथ-साथ टीम इंडिया के सभी खिलाडियों ने लॉर्ड्स के मैदान पर क्रॉली और डकेट को घेर लिया और जमकर स्लेजिंग की।

IND vs ENG: तीसरे दिन क्या-क्या हुआ?

इंग्लैंड के 387 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने भी पहली पारी में 387 रन बनाए। स्टार ओपनर केएल राहुल ने शानदार अंदाज में खेलते हुए लॉर्ड्स में अपना दूसरा शतक जड़ा। विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 74 रन बनाकर आउट हुए। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी 72 रनों की कीमती पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 2 रन बनाए।  

Advertisement

इसे भी पढ़ें: जब मेरा बेटा बड़ा होगा... लॉर्ड्स में अंग्रेजों की कमर तोड़ने के बाद ये क्या बोल गए बुमराह? तहलका मचा रहा VIDEO

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 13 July 2025 at 07:19 IST