अपडेटेड 12 July 2025 at 13:46 IST
जब मेरा बेटा बड़ा होगा... लॉर्ड्स में अंग्रेजों की कमर तोड़ने के बाद ये क्या बोल गए बुमराह? तहलका मचा रहा VIDEO
Jasprit Bumrah Press Conference: लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऑनर्स बोर्ड पर मेरा नाम होना मेरे लिए बहुत अच्छी बात है, और जब मेरा बेटा बड़ा हो जाएगा, तो मैं उसे बताऊंगा कि मेरा नाम लॉर्ड्स केऑनर्स बोर्ड पर है और कई अन्य सम्मान बोर्डों पर भी है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Jasprit Bumrah Press Conference: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह का दबदबा कायम है। दूसरे टेस्ट में आराम करने के बाद स्टार भारतीय गेंदबाज लॉर्ड्स टेस्ट में अंग्रेजों पर कहर बनकर टूटे और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए और कई अहम सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे अंगद का जिक्र करते हुए बड़ी बात बोल दी।
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी कर जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर का 15वां पंजा खोला। उन्होंने एक बार फिर इंग्लैंड के सबसे मुख्य बल्लेबाज जो रूट को अपने जाल में फंसाया और उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। जब उनसे पूछा गया कि लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज कराकर कैसा लग रहा है तो टीम इंडिया के स्टार पेसर ने दिल जीतने वाला जवाब दिया।
बुमराह ने क्यों किया बेटे का जिक्र?
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऑनर्स बोर्ड पर मेरा नाम होना मेरे लिए बहुत अच्छी बात है, और जब मेरा बेटा बड़ा हो जाएगा, तो मैं उसे बताऊंगा कि मेरा नाम लॉर्ड्स केऑनर्स बोर्ड पर है और कई अन्य सम्मान बोर्डों पर भी है। हालांकि, बुमराह ने आगे कहा कि लॉर्ड्स में सबसे यादगार टेस्ट मैच वो था जब आखिरी बार शमी भाई और मैंने बल्लेबाजी करके मैच जिताया था। तो जाहिर है, वो दिल के ज्यादा करीब है और हमेशा याद रहेगी।
रोमांचक मोड़ पर लॉर्ड्स टेस्ट
'क्रिकेट के मक्का' यानी लॉर्ड्स में खेला जा रहा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लगातार तीसरे मैच में टॉस जीता, लेकिन इस बार उन्होंने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो रूट ने शतक जड़कर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में तो पहुंचाया, लेकिन बुमराह ने 5 विकेट लेकर भारत को भी मैच में बनाए रखा। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 387 रनों पर ऑल आउट हुई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर १४५ रन बना लिए हैं. अनुभवी ओपनर केएल राहुल 53 और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर डटे हुए हैं। पहले दो मैचों में रनों का अंबार लगाने वाले कप्तान शुभमन गिल लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 July 2025 at 13:46 IST