अपडेटेड 12 February 2025 at 13:53 IST
IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी में जगह मिलते ही चोटिल हुआ ये स्टार खिलाड़ी, प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव
India vs England: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव हुए हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

India vs England 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज का आखिरी वनडे खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव हुए हैं। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है, जबकि मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती चोट के चलते ये मुकाबला नहीं खेल रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद वरुण चक्रवर्ती को इनाम मिला और उन्हें यशस्वी जायसवाल की जगह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया। हालांकि, मेगा इवेंट से पहले उनकी चोट की खबर से भारतीय फैंस थोड़े चिंतित हैं। बता दें कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के चलते पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुके हैं।
वरुण चक्रवर्ती चोटिल
भारत के लिये कुलदीप यादव , वॉशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह को रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और वरूण चक्रवर्ती की जगह उतारा गया है । जडेजा और शमी को आराम दिया गया है जबकि वरूण को चोट लगी है। भारत ने पहले दोनों वनडे जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर ली है।
अहमदाबाद वनडे में भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।
Advertisement
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (WK), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (C), टॉम बैंटन, लियाम लिविंगस्टोन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद
इसे भी पढ़ें: इतिहास रचने से 13 रन दूर रोहित, कोहली बनाएंगे 'विराट' रिकॉर्ड? अहमदाबाद में इंग्लैंड की खैर नहीं!
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 February 2025 at 13:53 IST