अपडेटेड 1 July 2025 at 20:54 IST

IND vs ENG: कुलदीप IN शार्दुल OUT, बुमराह का क्या? एजबेस्टन में इंग्लैंड को हराने इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगा भारत

IND vs ENG 2nd Test: हेडिंग्ले में मिली हार को भूलकर शुभमन गिल एंड कंपनी वापसी करने को बेताब होगी। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में जो गलती की थी उसे बर्मिंघम में बिल्कुल दोहराना नहीं चाहेगी। सबसे बड़ा सवाल ये भी है कि इस टेस्ट में टीम के प्रीमियम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं।

Follow : Google News Icon  
india vs England 2nd test Birmingham team india predicted playing xi will jasprit bumrah play or not
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट बर्मिंघम, टीम इंडिया की प्लेइंग XI | Image: BCCI

India vs England 2nd Test: टीम इंडिया एक बार फिर इंग्लैंड से टक्कर लेने के लिए कमर कस चुकी है। बुधवार, 2 जुलाई से एजबेस्टन के बर्मिंघम में दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। हेडिंग्ले में मिली हार को भूलकर शुभमन गिल एंड कंपनी वापसी करने को बेताब होगी। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में जो गलती की थी उसे बर्मिंघम में बिल्कुल दोहराना नहीं चाहेगी। सबसे बड़ा सवाल ये भी है कि इस टेस्ट में टीम के प्रीमियम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में भी कुछ बड़े बदलाव कर सकती है। स्पिनर कुलदीप यादव की एंट्री लगभग तय मानी जा रही है। वहीं, बर्मिंघम टेस्ट से दो खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है।

जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं?

टेस्ट सीरीज से पहले ही ये जानकारी मिल गई थी कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सिर्फ 3 मैच खेलने वाले हैं। हालांकि, ये तीन मुकाबला कौन सा होगा इसका खुलासा नहीं हुआ था। रिपोर्ट की मानें तो इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट में बुमराह को आराम दिया जा सकता है। हालांकि, कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो खेलने के लिए उपलब्ध हैं लेकिन फैसला मैच से पहले लिया जाएगा।

बुमराह नहीं तो कौन?

अगर दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाता है तो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में आकाश दीप को मौका मिल सकता है। वहीं, टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहे अर्शदीप सिंह को भी खिलाने के बारे में शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर विचार कर सकते हैं।

Advertisement

शार्दुल और सुदर्शन का कटेगा पत्ता?

पहले टेस्ट में बतौर ऑलराउंडर खेलने वाले शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। दूसरे मैच में टीम इंडिया मैनेजमेंट उनकी जगह स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। वहीं, टीम को बैलेंस बनाए रखने के लिए साई सुदर्शन की जगह ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की भी एंट्री हो सकती है।

एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुन नायर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: होने वाला है IPL इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड! इस खिलाड़ी के लिए तिजोरी खोलेगी CSK, धोनी को करेंगे रिप्लेस?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 1 July 2025 at 20:54 IST