अपडेटेड 1 July 2025 at 18:14 IST

होने वाला है IPL इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड! इस खिलाड़ी के लिए तिजोरी खोलेगी CSK, धोनी को करेंगे रिप्लेस?

IPL 2026 Trade: CSK के सुपरस्टार खिलाड़ी एमएस धोनी कुछ ही दिनों में 44 साल के हो जाएंगे। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या माही अगले सीजन खेलेंगे या नहीं? इस सवाल के बीच सीएसके के तमाम फैंस के लिए खुशी और साथ में गम देने वाली खबर सामने आई है।

Follow : Google News Icon  
CSK considering Sanju Samson if he becomes available for trade ahead of IPL 2026 could replace ms dhoni
CSK considering Sanju Samson if he becomes available for trade ahead of IPL 2026 | Image: IPL

दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग आईपीएल के अगले सीजन को शुरू में तो अभी लंबा समय बाकी है, लेकिन फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। 5 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स खेमे में बड़ा बदलाव करने के मूड में है। CSK के सुपरस्टार खिलाड़ी एमएस धोनी कुछ ही दिनों में 44 साल के हो जाएंगे। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या माही अगले सीजन खेलेंगे या नहीं? इस सवाल के बीच सीएसके के तमाम फैंस के लिए खुशी और साथ में गम देने वाली खबर सामने आई है।

खुशी इसलिए, क्योंकि रिपोर्ट की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 से पहले ट्रेड के जरिए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने की दिलचस्पी दिखा रही है। और गम की बात ये कि दावा किया जा रहा है कि सैमसन CSK के कैप्टन एमएस धोनी को रिप्लेस कर सकते हैं।

CSK में जाएंगे संजू सैमसन?

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, CSK के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि फ्रेंचाइजी संजू सैमसन पर गंभीरता से विचार कर रही है, लेकिन अभी तक ट्रेड के बारे में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से बात नहीं की है। अधिकारी ने कहा कि उन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वे किस खिलाड़ी के लिए ट्रेड करेंगे, लेकिन वे ऐसा करने में बहुत रुचि रखते हैं।

धोनी को रिप्लेस करेंगे सैमसन?

चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारी ने क्रिकबज से कहा, ''हम निश्चित रूप से संजू को देख रहे हैं। वह एक भारतीय बल्लेबाज है, जो एक कीपर और एक सलामी बल्लेबाज है। इसलिए यदि वह उपलब्ध है, तो हम निश्चित रूप से उन्हें अपने साथ जोड़ने के विकल्प पर विचार करेंगे। हम उन्हें किसके साथ ट्रेड करेंगे, हमने यह निर्णय नहीं लिया है क्योंकि मामला अभी इतना आगे नहीं बढ़ा है। लेकिन हां, इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि हम संजू सैमसन के लिए रुचि दिखा रहे हैं।''

Advertisement

सैमसन के पीछे और भी कई टीमें

बता दें कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और फ्रेंचाइजी ने उन्हें 18 करोड़ में रिटेन किया था। इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि आरआर सैमसन को आसानी से नहीं छोड़ने वाली है। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि CSK एकमात्र टीम नहीं है जो सैमसन के लिए दिलचस्पी दिखा रही है। इस रेस में और भी कई टीमें शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार दो अन्य फ्रैंचाइजियों ने कथित तौर पर रुचि दिखाई है और हो सकता है कि उन्होंने पहले ही RR प्रबंधन से संपर्क कर लिया हो। 

इसे भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने उड़ाई धज्जियां तो बौखलाया 'अंग्रेज' गेंदबाज, LIVE मैच में की बदतमीजी तो बिहार के लाल ने ऐसे दिया जवाब

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 1 July 2025 at 18:14 IST