अपडेटेड 1 July 2025 at 14:16 IST
Vaibhav Suryavanshi: भारत की अंडर-19 टीम इस समय इंग्लैंड-ए के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेल रही है। नॉर्थम्प्टन में खेले गए दूसरे यूथ वनडे मैच में भले ही भारतीय अंडर 19 टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन 14 साल के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूट ली। बिहार के लाल ने 34 गेंदों पर 45 रनों की शानदार पारी खेली। वैभव ने इंग्लिश गेंदबाजों की ऐसी धज्जियां उड़ाई कि वो बौखला गए।
5 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के बाद जब वैभव सूर्यवंशी आउट हुए तो इंग्लिश टीम ने राहत की सांस ली, लेकिन उन्हें आउट करने वाले गेंदबाज ने आपा खो दिया और बीच मैदान पर 14 साल के वैभव के साथ बदतमीजी की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तस्वीर को देखकर भारतीय फैंस भी इस गेंदबाज को ट्रोल कर रहे हैं।
इंग्लैंड अंडर-19 टीम के तेज गेंदबाज जैक होम ने वैभव सूर्यवंशी को आउट किया। जब तक वो बल्लेबाजी कर रहे थे पूरी इंग्लिश टीम के होश उड़े हुए थे। ऐसा लगा कि वैभव एक बार फिर आईपीएल 2025 वाला कमाल दिखाने वाले हैं, लेकिन 45 की निजी स्कोर पर वो आउट हुए। जैक होम ने विकेट लने के बाद तेवर दिखाए और ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे वैभव सूर्यवंशी को आंख दिखाते हुए कुछ अपशब्द कहा।
बिहार के लाल कहां डरने वाले थे। उनकी उम्र भले ही छोटी है, लेकिन जुनून ऐसा कि अच्छे-अच्छे के होश ठिकाने आ जाए। जब जैक होम उन्हें आंख दिखा रहे थे तब वैभव सूर्यवंशी भी वहां रुके और इंग्लिश गेंदबाज को घूरा। मानो वो कह रहे हों कि अगले मैच में तुम्हें बताता हूं। इस मोमेंट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
नॉर्थम्प्टन में खेले गए दूसरे यूथ वनडे मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 45 रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन उनकी इस पारी पर पानी फिर गया। इंग्लैंड अंडर-19 टीम के कप्तान थॉमस रेव ने 89 गेंदों पर 131 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। 5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। तीसरा मुकाबला बुधवार, 2 जुलाई को नॉर्थम्प्टन में खेला जाएगा।
पब्लिश्ड 1 July 2025 at 14:16 IST