अपडेटेड 1 July 2025 at 14:16 IST
वैभव सूर्यवंशी ने उड़ाई धज्जियां तो बौखलाया 'अंग्रेज' गेंदबाज, LIVE मैच में की बदतमीजी तो बिहार के लाल ने ऐसे दिया जवाब
IND U19 vs ENG U19: 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के बाद जब वैभव सूर्यवंशी आउट हुए तो इंग्लिश टीम ने राहत की सांस ली, लेकिन उन्हें आउट करने वाले गेंदबाज ने आपा खो दिया और बीच मैदान पर 14 साल के वैभव के साथ बदतमीजी की।
- खेल समाचार
- 3 min read

Vaibhav Suryavanshi: भारत की अंडर-19 टीम इस समय इंग्लैंड-ए के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेल रही है। नॉर्थम्प्टन में खेले गए दूसरे यूथ वनडे मैच में भले ही भारतीय अंडर 19 टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन 14 साल के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूट ली। बिहार के लाल ने 34 गेंदों पर 45 रनों की शानदार पारी खेली। वैभव ने इंग्लिश गेंदबाजों की ऐसी धज्जियां उड़ाई कि वो बौखला गए।
5 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के बाद जब वैभव सूर्यवंशी आउट हुए तो इंग्लिश टीम ने राहत की सांस ली, लेकिन उन्हें आउट करने वाले गेंदबाज ने आपा खो दिया और बीच मैदान पर 14 साल के वैभव के साथ बदतमीजी की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तस्वीर को देखकर भारतीय फैंस भी इस गेंदबाज को ट्रोल कर रहे हैं।
इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी के साथ बदतमीजी
इंग्लैंड अंडर-19 टीम के तेज गेंदबाज जैक होम ने वैभव सूर्यवंशी को आउट किया। जब तक वो बल्लेबाजी कर रहे थे पूरी इंग्लिश टीम के होश उड़े हुए थे। ऐसा लगा कि वैभव एक बार फिर आईपीएल 2025 वाला कमाल दिखाने वाले हैं, लेकिन 45 की निजी स्कोर पर वो आउट हुए। जैक होम ने विकेट लने के बाद तेवर दिखाए और ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे वैभव सूर्यवंशी को आंख दिखाते हुए कुछ अपशब्द कहा।
वैभव सूर्यवंशी भी डटे रहे
बिहार के लाल कहां डरने वाले थे। उनकी उम्र भले ही छोटी है, लेकिन जुनून ऐसा कि अच्छे-अच्छे के होश ठिकाने आ जाए। जब जैक होम उन्हें आंख दिखा रहे थे तब वैभव सूर्यवंशी भी वहां रुके और इंग्लिश गेंदबाज को घूरा। मानो वो कह रहे हों कि अगले मैच में तुम्हें बताता हूं। इस मोमेंट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Advertisement
वैभव सूर्यवंशी की पारी पर फिरा पानी
नॉर्थम्प्टन में खेले गए दूसरे यूथ वनडे मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 45 रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन उनकी इस पारी पर पानी फिर गया। इंग्लैंड अंडर-19 टीम के कप्तान थॉमस रेव ने 89 गेंदों पर 131 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। 5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। तीसरा मुकाबला बुधवार, 2 जुलाई को नॉर्थम्प्टन में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें: विराट कोहली के बाद अब उनका भतीजा मचाएगा धमाल, इस T20 लीग में एंट्री, सहवाग के बेटे से होगी टक्कर
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 1 July 2025 at 14:16 IST