अपडेटेड 22 January 2025 at 20:38 IST

मोहम्मद शमी को वापसी के लिए करना होगा इंतजार, प्लेइंग XI में नहीं मिली जगह, अगर ये है वजह तो फंस जाएगी टीम इंडिया!

India vs England: भारत और इंग्लैंड पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। शमी को नहीं मिला प्लेइंग 11 में मौका।

Follow : Google News Icon  
Mohammed Shami
Mohammed Shami | Image: PTI

Mohammed Shami: 14 महीने से टीम में वापसी का इंतजार कर रहे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अभी भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए कुछ देर और इंतजार करना होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी को जगह नहीं दी गई है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मोहम्मद शमी के टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बाहर होने से भारतीय फैंस की टेंशन कुछ बढ़ सी गई है। आखिर किस वजह से शमी नहीं कर पा रहे टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में वापसी?

2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हुए थे शमी

34 साल के मोहम्मद शमी लगभग 14 महीने बाद भारतीय टीम में लौटे हैं। शमी ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए मैच खेला था। जिसके बाद से वे टखने की सर्जरी के लिए चले गए थे। शमी बाएं घुटने में सूजन के कारण हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाने से चूक गए। हालांकि शमी ने इस दौरान घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी फिटनेस साबित की थी। लेकिन इसके बावजूद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में खेलने का मौका नहीं मिला।

अभ्यास सत्र के दौरान लड़खड़ाते दिखे थे शमी

शमी को टीम में जगह न दिए जाने से भारतीय फैंस के मन में तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि कहीं शमी की चोट उनकी वापसी में रोड़ा तो नहीं बन रही है। शमी जब अभ्यास सत्र के दौरान गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने पैर में गर्म पट्टी बांधी हुई थी और वे इस दौरान लड़खड़ाते हुए भी दिखे थे।

Advertisement
Image

आकाश चोपड़ा ने क्या कहा?

टॉस के बाद जब सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग इलेवन का एलान किया तो पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा "शमी नहीं खेल रहे हैं। जाहिर है कि वे आज के लिए 100% फिट नहीं हैं। भारत ने अर्शदीप के रूप में केवल एक फ्रंटलाइन पेसर को खिलाने का विकल्प चुना है। हार्दिक-नीतीश दो अन्य पेस विकल्प हैं। इंग्लैंड ने 4 पेसर उतारे हैं। दोनों कप्तान पिच को अलग-अलग तरीके से देख रहे हैं।"

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अगर शमी नहीं हुए फिट तो...

ऐसे में अगर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं तो ये भारतीय फैंस के साथ-साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए अच्छी बात नहीं है। अगर वे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिट नहीं होते हैं तो टीम इंडिया की टेंशन बढ़ सकती है क्योंकि इस वक्त टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पीठ की ऐंठन से जूझ रहे हैं। 

Advertisement

भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग 11-

इंग्लैंड: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें- Arshdeep Singh: ईडन गार्डन की पिच पर अर्शदीप सिंह ने उगली आग, 3 ओवर के अंदर ही दोनों अंग्रेज ओपनर को भेजा पवेलियन

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 22 January 2025 at 20:14 IST