अपडेटेड 22 January 2025 at 19:59 IST

Arshdeep Singh: ईडन गार्डन की पिच पर अर्शदीप सिंह ने उगली आग, 3 ओवर के अंदर ही दोनों अंग्रेज ओपनर को भेजा पवेलियन

India vs England: टीम इंडिया के युवा और स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मैदान पर आते ही आग उगलना शुरु कर दिया।

Follow : Google News Icon  
Arshdeep Singh
Arshdeep Singh | Image: AP

India vs England: टीम इंडिया के युवा और स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मैदान पर आते ही आग उगलना शुरु कर दिया। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

कोलकाता की पिच पर पहले गेंदबाजी करते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अर्शदीप सिंह के हाथ में गेंद थमाई। अर्शदीप ने आते ही ईडन गार्डन पर अपना जादू दिखाना शुरु कर दिया। इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स को अर्शदीप ने 4 ओवर के अंदर ही पवेलियन रवाना कर दिया।  

अर्शदीप सिंह ने तोड़ी अंग्रेजों की कमर

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आते ही पहले ओवर की तीसरी गेंद पर इंग्लैंड के ओपनर फिल सॉल्ट को अपना शिकार बनाया। फिल सॉल्ट को अर्शदीप ने थोड़ी सी बॉउंसर गेंद डाली जिसे वे गलती से बल्ले से छू बैठे। इसके बाद गेंद हवा में उछली और बाकी का काम टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कर डाला।

दोनों सलामी बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

दूसरी सफलता अर्शदीप सिंह को पारी के तीसरे ओवर में मिली। पहली गेंद पर बटलर ने फाइन लेग की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। दो गेंदें लगातार डॉट रही। बेन डकेट ने चौथी गेंद पर अनोखा शॉट खेलकर बाउंड्री हासिल की। दरअसल, डकेट ने स्‍कूप शॉट खेलने का रूम बनाया, लेकिन अर्शदीप ने ऑफ स्‍टंप के काफी बाहर गेंद डाली, बल्‍लेबाज ने थर्डमैन की दिशा में शॉट खेलकर बाउंड्री जमा दी। अगली गेंद पर अर्शदीप ने बेन डकेट को रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट करा दिया। डकेट ने कवर्स की दिशा में हवाई शॉट खेला, जहां रिंकू सिंह ने दौड़ लगाते हुए कैच लपका। डकेट 4 रन बनाकर आउट हुए। डकेट के बाद हैरी ब्रूक क्रीज पर आए। इस ओवर में 5 रन बने और एक विकेट आया।

Advertisement

अर्शदीप ने तोड़ा चहल का रिकॉर्ड

भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों को आउट करने के साथ ही युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला। अब ने टी20 फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने स्पिनर युजवेंद्र चहल को पछाड़ दिया है। चहल के नाम टी20 क्रिकेट में 96 विकेट का रिकॉर्ड है लेकिन अब अर्शदीप 97 विकेट के साथ टी20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप सिंह ने ये कारनामा 61 मैचों में कर दिखाय, जबकि चहल को 96 विकेट लेने के लिए 80 मैचों की मदद लेनी पड़ी थी।

भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग 11-

इंग्लैंड: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

Advertisement

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें- Champions Trophy के लिए टीम इंडिया की जर्सी पर होगा पाकिस्तान का नाम या नहीं, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 22 January 2025 at 19:36 IST