अपडेटेड 19 November 2024 at 14:20 IST
बहुत कंफ्यूजिंग है भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की टाइमिंग, सोनी या Jio पर नहीं यहां देखें लाइव
India vs Australia Test Series Live Streaming: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले फैंस के मन में टाइमिंग को लेकर कंफ्यूजन है। कब और कहां देख सकेंगे सारे मैच?
- खेल समाचार
- 3 min read

India vs Australia Test Series Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे बड़ी राइवलरी यानी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट खेला जाएगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा।
लेकिन क्या आपको बता है कि पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज के लिए टाइमिंग क्या है यानी भारतीय समयानुसार ये सारे टेस्ट मैच कब शुरू होंगे। आइए आपको बतातें हैं कि आप इन टेस्ट मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देख सकेंगे और साथ ही साथ इन टेस्ट मैचों की टाइमिंग क्या-क्या है?
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का शेड्यूल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज 22 नवंबर से होने वाला है। सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। सीरीज का टूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 14 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा, चौथा टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच साल 2025 में 3 जनवरी से खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कहां?
भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा, फैंस इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप के जरिए भी उठा पाएंगे।
Advertisement
किस टाइम पर शुरु होंगे टेस्ट मैच?
इस सीरीज के मैच की टाइमिंग को लेकर कई फैंस काफी कन्फ्यूज हैं। सीरीज के पहले तीन मैचों की टाइमिंग अलग-अलग है। वहीं, आखिरी के दोनों टेस्ट मैचों के शुरू होने का समय एक सा है। सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में है, जिसकी टाइमिंग भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 है। दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट है तो 9:30 बजे शुरू होंगे।
इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 से हो जाएगी। इसके बाद चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए मैच शुरु होने का टाइम समान रहेगा जो की सुबह 5 बजे हैं।
Advertisement
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 19 November 2024 at 14:19 IST