अपडेटेड 3 January 2026 at 23:20 IST
U19 IND vs SA: वैभव की कप्तानी में भारत की जीत, साउथ अफ्रीका को 25 रन से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे
U19 IND vs SA: वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी वाली भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 25 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

U19 IND vs SA: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने नए साल की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है। वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी वाली भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 25 रन से हरा दिया है।
इस शानदार जीत के साथ ही भारत यूथ सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। आपको बता दें कि मैच पहले खराब रोशनी और फिर बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका, जिसके चलते डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को जीत मिली। इस सीरीज में भारत को तीन वनडे मैच खेलना है।
भारत ने 9 विकेट पर 300 रन बनाए
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 सीरीज के पहले मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 300 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के जवाब में जब दक्षिण अफ्रीका मैदान पर उतरी तो 27.4 ओवर में 4 विकेट पर 148 रन बनाए। इसके बाद मैदान में खराब लाइट और मौसम की वजह से मैच को रोक दिया गया। कुछ देर बाद बारिश भी शुरू हो गई, जिसके चलते मैच को समाप्त करने का फैसला लिया गया। भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
हरवंश पंघालिया ने खेली शानदार पारी
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 यूथ सीरीज के पहले मैच में भारत की तरफ से हरवंश पंघालिया ने शानदार पारी खेली। हरवंश पंघालिया ने शानदार 93 रन बनाए। अपनी 93 रनों की पारी में हरवंश ने 7 चौके और 7 छक्के लगाए। हरवंश के अलावा, आरएस अंबरीश ने 65 रन की पारी खेली। इसके अलावा, कनिष्क चौहान 32 रन और खिलान पटेल ने 26 रन की पारी खेली।
Advertisement
बल्ले से फेल हुए वैभव सूर्यवंशी
भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान वैभव सूर्यवंशी पहले ही मैच में बल्ले से फेल नजर आए। वैभव सूर्यवंशी महज 11 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, अपनी 11 रनों की पारी में उन्होंने 2 शानदार चौके लगाए। वैभव के अलावा, एरोज जॉर्ज दूसरे ही ओवर में 5 रन बनाकर आउट हो गए।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 मैच शेड्यूल
पहला मैच-3 जनवरी, भारत 25 रन से जीता
दूसरा मैच-5 जनवरी
तीसरा मैच-7 जनवरी
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 3 January 2026 at 23:20 IST